- हवाई अड्डे पर उर्जित पटेल के साथ धक्का-मुक्की.
- ममता बनर्जी ने नोटबंदी पर जताई नाराजगी.
- सुरक्षाकर्मियों ने गवर्नर को भीड़ से बचाते हुए सुरक्षित विमान तक पहुंचाया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
कोलकाता:
नोटबंदी पर पश्चिम बंगाल सरकार और कांग्रेस की नाराज़गी गुरुवार को आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल को झेलनी पड़ी. कोलकता में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पटेल का हवाई अड्डे पर भारी विरोध किया और उनके साथ धक्का-मुक्की भी की. कांग्रेसियों ने उन्हें काले झंडे भी दिखाए. सुरक्षा अधिकारियों ने गवर्नर को भीड़ से बचाते हुए सुरक्षित विमान तक पहुंचाया.
दरअसल, उर्जित पटेल गुरुवार को पश्चिम बंगाल के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने वहां की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की. उन्होंने पटेल के साथ राज्य सरकार के सचिवालय भवन में मुलाकात की. ममता बनर्जी ने नोटबंदी से आम लोगों को होने वाली परेशानी तथा इसको लेकर राज्यों के बीच राजनीतिक भेदभाव को लेकर अपनी चिंताएं बताईं.
ममता ने पटेल के समक्ष नोटबंदी पर अपनी नाराजगी जाहिर की और उन्हें बताया कि नोटबंदी के कारण उनके राज्य में 97 लोगों की मौत हो चुकी है. मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार द्वारा कालेधन को निकलवाने और आतंकवाद पर लगाम लगाने की कोशिश में नोटबंदी को एक क्रूर दुस्साहस बताया. उन्होंने आरबीआई प्रमुख से कहा कि उन्हें आरबीआई को राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल होने से बचाना चाहिए.
उधर, तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नोटबंदी के खिलाफ आरबीआई दफ्तर के बाहर प्रदर्शन भी किया. बता दें कि नोटबंदी के बाद से ममता बनर्जी केंद्र सरकार का लगातार विरोध कर रही हैं. इसको लेकर वे कई प्रदेशों में सभाएं भी कर चुकी हैं.
दरअसल, उर्जित पटेल गुरुवार को पश्चिम बंगाल के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने वहां की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की. उन्होंने पटेल के साथ राज्य सरकार के सचिवालय भवन में मुलाकात की. ममता बनर्जी ने नोटबंदी से आम लोगों को होने वाली परेशानी तथा इसको लेकर राज्यों के बीच राजनीतिक भेदभाव को लेकर अपनी चिंताएं बताईं.
ममता ने पटेल के समक्ष नोटबंदी पर अपनी नाराजगी जाहिर की और उन्हें बताया कि नोटबंदी के कारण उनके राज्य में 97 लोगों की मौत हो चुकी है. मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार द्वारा कालेधन को निकलवाने और आतंकवाद पर लगाम लगाने की कोशिश में नोटबंदी को एक क्रूर दुस्साहस बताया. उन्होंने आरबीआई प्रमुख से कहा कि उन्हें आरबीआई को राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल होने से बचाना चाहिए.
उधर, तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नोटबंदी के खिलाफ आरबीआई दफ्तर के बाहर प्रदर्शन भी किया. बता दें कि नोटबंदी के बाद से ममता बनर्जी केंद्र सरकार का लगातार विरोध कर रही हैं. इसको लेकर वे कई प्रदेशों में सभाएं भी कर चुकी हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
RBI Chief, Kolkata, Urjit Patel, West Bengal Chief Minister, Mamata Banerjee, Demonetisation, आरबीआई गवर्नर, आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल, कोलकाता, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, पश्चिम बंगाल, Note Ban, नोटबंदी