बीटन अधिकारी टीसीएस के साथ काम कर रहे थे और फ्लोरिडा में रहते थे
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने टूरिस्टों पर कायराना हमला किया. दहशतगर्दों के इस हमले में 26 लोगों की मौत हो चुकी है. इसी हमले में 40 वर्षीय बीटन अधिकारी भी मारे गए. बीटन फ्लोरिडा में टीसीएस टेक्निशियन की जॉब करते थे. वो 8 अप्रैल को ही अपनी पत्नी सोहिनी और अपने तीन वर्षीय बेटे के साथ कोलकाता स्थित अपने घर आए थे. वे पिछले सप्ताह कश्मीर गए थे और गुरुवार को वापस लौटने वाले थे. लेकिन कल दोपहर, बीटन को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने गोली मार दी. उनकी पत्नी और बेटा सुरक्षित हैं और सरकार उन्हें घर वापस लाने की कोशिश कर रही है.
सीएम ममता ने की बीटन की पत्नी से बात
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने बीटन की पत्नी से फोन पर बात की और उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी सरकार उनके साथ है. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "जम्मू-कश्मीर में पर्यटकों पर हुए विनाशकारी आतंकवादी हमले के पीड़ितों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है. पीड़ितों में से एक, बीटन अधिकारी, पश्चिम बंगाल से हैं. मैंने उनकी पत्नी से फोन पर बात की है. हालांकि दुख की इस घड़ी में उन्हें सांत्वना देने के लिए कोई भी शब्द पर्याप्त नहीं है, लेकिन मैंने उन्हें आश्वासन दिया है कि मेरी सरकार उनके पार्थिव शरीर को कोलकाता स्थित उनके घर वापस लाने के लिए सभी कदम उठा रही है."
बेटे की मौत से फैमिली पर टूटा गमों का पहाड़
अपने बेटे की मौत से दुखी बीटन के बुजुर्ग पिता ने आनंदबाजार पत्रिका से कहा, "वह हम सभी को साथ ले जाना चाहता था. लेकिन मैंने उसे अपनी बहू के साथ जाने को कहा. मैंने आज भी उससे बात की, दोपहर में भी, उसके बाद क्या हुआ," बीटन के भाई ने कहा, "मैंने आज सुबह अपने छोटे भाई से बात की, उसने मुझसे कहा कि कश्मीर से लौटने के बाद हम पास में ही लंबी छुट्टियां मनाने की योजना बनाएंगे. हमें नहीं पता था कि यह आखिरी बार होगा जब हम बात करेंगे." बंगाल के मंत्री अरूप बिस्वास ने कोलकाता स्थित उनके घर पर परिवार के सदस्यों से मुलाकात की.
उन्होंने कहा, "राज्य गृह विभाग और नई दिल्ली में रेजिडेंट कमिश्नर गृह मंत्रालय और जम्मू-कश्मीर सरकार के संपर्क में हैं ताकि शव को जल्द से जल्द वापस लाया जा सके." कल दोपहर पहलगाम में 2 विदेशी नागरिकों सहित कम से कम 26 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. नागरिकों पर यह हमला हाल के दिनों में सबसे जघन्य आतंकी हमला है. सऊदी अरब की यात्रा पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी यात्रा बीच में ही छोड़कर आज वापस लौट आए. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल रात श्रीनगर पहुंचे और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की. फिलहाल सुरक्षा बल इलाके में तलाशी अभियान चला रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं