विज्ञापन
This Article is From Mar 09, 2017

कोलकाता : ब्यूटी पार्लर में बेहोश करने के बाद युवती के साथ कथित रेप, 2 गिरफ्तार

कोलकाता : ब्यूटी पार्लर में बेहोश करने के बाद युवती के साथ कथित रेप, 2 गिरफ्तार
प्रतीकात्मक चित्र
कोलकाता: कोलकाता के एक ब्यूटी पार्लर में एक युवती से कथित तौर पर दुष्कर्म करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपी युवती को जानते थे और उन्होंने उसके साथ दुष्कर्म करने से पहले कथित तौर पर उसके खाने में नशीला पदार्थ मिला दिया था.

पूर्वी जाधवपुर पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा, 'मुख्य अभियुक्त राज कुमार मंडल और उसके साथी अमल मंडल को एक युवती के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. दोनों ने सोमवार शाम को उसे दक्षिणी कोलकाता के मुकुंदपुर में स्थित एक ब्यूटी पार्लर में बातचीत के लिए बुलाया था.'

पीड़ित ने बताया कि दोनों आरोपियों द्वारा दिया गया खाना खाकर वह बेहोश हो गई. उसके साथ क्या हुआ, यह पता लगाने के लिए उसे मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है. अधिकारी ने कहा, 'दोनों आरोपियों को गुरुवार को अदालत ले जाया गया. पुलिस मामले की जांच के लिए उन्हें रिमांड में रखने की मांग करेगी.'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कोलकाता, Kolkata, ब्यूटी पार्लर, Beauty Parlour, युवती से रेप, Woman Raped
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com