आग इनफिनिटी बेंचमार्क इमारत की छठी मंजिल में लगी थी
कोलकाता:
विभिन्न आईटी कंपनियों के कार्यालयों वाले सॉल्ट लेक इलाके की इनफिनिटी बेंचमार्क इमारत में बुधवार सुबह आग लग गई। आग इमारत की छठी मंजिल पर लगी। इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
दमकल विभाग के सूत्रों ने बताया कि सुबह साढ़े सात बजे आग लगने के बाद इस 18 मंजिला इमारत में से 50 लोगों को निकाला गया। सात दमकल गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए घटनास्थल पर पहुंच गई थीं। सूत्रों ने कहा कि ऐसी आशंका है कि आग सर्वर कक्ष से लगी। छठी मंजिल के उत्तर-पश्चिम में स्थित सर्वर कक्ष में कंप्यूटर इकाइयां हैं।
दमकल विभाग के सूत्रों ने बताया कि सुबह साढ़े सात बजे आग लगने के बाद इस 18 मंजिला इमारत में से 50 लोगों को निकाला गया। सात दमकल गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए घटनास्थल पर पहुंच गई थीं। सूत्रों ने कहा कि ऐसी आशंका है कि आग सर्वर कक्ष से लगी। छठी मंजिल के उत्तर-पश्चिम में स्थित सर्वर कक्ष में कंप्यूटर इकाइयां हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं