विज्ञापन
This Article is From Jul 08, 2017

लालू के बचाव में उतरीं ममता बनर्जी, कहा - सीबीआई का छापा है 'राजनीतिक बदला'

ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि भाजपा विपक्षी दलों को परेशान करने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है.

लालू के बचाव में उतरीं ममता बनर्जी, कहा - सीबीआई का छापा है 'राजनीतिक बदला'
ममता बनर्जी की फाइल तस्वीर
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के परिसरों पर सीबीआई की छापेमारी को 'राजनीतिक बदले' के तहत की गई कार्रवाई करार देते हुए कहा कि अगले लोकसभा चुनाव में एनडीए सत्ता से बाहर हो जाएगा.

ममता ने संवाददाताओं से कहा, 'मुझे लगता है कि यह भाजपा के नेतृत्व में केंद्र सरकार की राजनीतिक बदले की कार्रवाई के अलावा और कुछ नहीं है.' उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा विपक्षी दलों को परेशान करने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है.

ममता ने कहा, 'उनके (भाजपा के) पास दो काम हैं. एक, विपक्षी दलों को परेशान करने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल करना और दूसरा, बाहरी लोगों को लाकर उन्हें दंगे शुरू करने के काम में लगाना.' उन्होंने कहा, ' साल 2019 में भाजपा की केंद्र में सत्ता से छुट्टी हो जाएगी.'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com