कोलकाता: 
                                        बीरभूम जिले के अमोदपुर में एक घर में हुए बम विस्फोट में तृणमूल समर्थक दो भाइयों की मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार ने बताया कि आज तड़के घर पर हुए बम विस्फोट में शेख हफीजुल (24) और उनके बड़े भाई शेख तारिक हुसैन (27) की मौके पर ही मौत हो गई।
बहरहाल, घटना में स्थानीय ग्राम पंचायत में तृणमूल कांग्रेस के प्रतिनिधि और पीड़ितों के भाई जाबिर हुसैन और परिवार के अन्य सदस्यों को कोई नुकसान नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि विस्फोट की तीव्रता इतनी अधिक थी कि घर का एक हिस्सा ढह गया। कुमार ने बताया कि पुलिस घटना की जांच कर रही है।
                                                                        
                                    
                                बहरहाल, घटना में स्थानीय ग्राम पंचायत में तृणमूल कांग्रेस के प्रतिनिधि और पीड़ितों के भाई जाबिर हुसैन और परिवार के अन्य सदस्यों को कोई नुकसान नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि विस्फोट की तीव्रता इतनी अधिक थी कि घर का एक हिस्सा ढह गया। कुमार ने बताया कि पुलिस घटना की जांच कर रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं