विज्ञापन
This Article is From Jan 27, 2016

तनावग्रस्त आसनसोल जा रहे केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और बाबुल सुप्रीयो को पुलिस ने रोका

तनावग्रस्त आसनसोल जा रहे केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और बाबुल सुप्रीयो को पुलिस ने रोका
केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रीयो
कोलकाता: पश्चिम बंगाल के आसनसोल में एक नाबालिग लड़की की रेप के बाद कथित हत्या के बाद वहां का दौरा करने जा रहे केंद्रीय मंत्रियों - स्मृति ईरानी और बाबुल सुप्रियो को पुलिस ने मृतक के घर जाने से रोक दिया। आसनसोल बाबुल सुप्रियो का संसदीय क्षेत्र है।

स्थानीय पुलिस ने कथित तौर पर इन दोनों नेताओं से कहा कि नाबालिग लड़की की हत्या के बाद इलाके में तनाव के मद्देनजर निषेधाज्ञा लागू है, इसलिए उन्हें वहां जाने की इजाजत नहीं दी जा सकती।

बीजेपी ने आरोप लगाया है कि पुलिस के पास यह साबित करने के लिए दस्तावेज नहीं थे कि इलाके में धारा-144 लागू है। राजधानी कोलकाता से करीब 200 किलोमीटर दूर जमुरिया में पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का कथित रूप से सुप्रियो के कार्यकर्ताओं के साथ तनातनी भी हुई। सूत्रों ने कहा कि सिर्फ सुप्रियो को मृतक लड़की के घर जाने की इजाजत देने के वास्ते बातचीत की जा रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पश्चिम बंगाल, लड़की से रेप, नाबालिग से रेप, स्मृति ईरानी, बाबुल सुप्रीयो, आसनसोल, West Bengal, West Bengal 16 Year Old Girl Raped
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com