विज्ञापन
This Article is From Sep 30, 2016

कोलकाता : पार्क स्ट्रीट गैंगरेप मामले का मुख्य आरोपी कादर खान चार साल बाद गिरफ्तार

कोलकाता : पार्क स्ट्रीट गैंगरेप मामले का मुख्य आरोपी कादर खान चार साल बाद गिरफ्तार
सुजेट जॉर्डन के साथ 5 और 6 फरवरी 2012 को पांच लोगों ने गैंगरेप किया था (फाइल फोटो)
कोलकाता: कोलकाता पुलिस ने शुक्रवार को पार्क स्ट्रीट गैंगरेप मामले के मुख्य आरोपी कादर खान को घटना के चार साल बाद गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की. उसे शुक्रवार तड़के उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से गिरफ्तार किया गया.

पुलिस ने बताया कि इस मामले के मुख्य आरोपी न को उसके सहयोगी अली के साथ ग्रेटर नोएडा में अल्फा वन से गिरफ्तार किया गया. उन्होंने कहा कि दोनों को ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता लाया गया है.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'हम इनकी गतिविधियों के बारे में खुफिया जानकारी थी. वे पिछले छह महीनों से पुलिस की निगरानी पर थे. हम खुफिया जानकारी के आधार पर उन्हें शुक्रवार सुबह 4 बजे के आसपास गिरफ्तार करने में कामयाब रहे.'

छह फरवरी, 2012 को एक एंग्लो-इंडियन महिला से बंदूक दिखाकर चलती कार में पांच लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था. इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था जबकि खान और अली फरार थे.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पार्क स्ट्रीट गैंगरेप, उत्तर प्रदेश, सुजेट जॉर्डन, कादर खान, Park Street Gangrape, Kader Khan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com