तेज रफ्तार गाड़ियों का कहर आए दिन देखने के लिए मिलता है, जिनमें कई निर्दोष लोगों की मौत हो जाती है. ऐसा ही कहर पिंक सिटी जयपुर में भी नजर आया, जहां की पत्रकार कॉलोनी में एक तेज रफ्तार ऑडी ने ऐसा कहर मचाया कि लोगों की रात काली हो गई. तेज रफ्तार ऑडी ने अचानक कंट्रोल खो दिया और देखते ही देखते आसपास खड़े कई ठेलों को टक्कर मार दी. इस रफ्तार के कहर में एक शख्स की मौत हो गई, वहीं करीब 15 लोग घायल बताए जा रहे हैं. ऐसे में आज हम आपको बता रहे हैं कि ऑडी कार की रफ्तार कितनी होती है और कैसे ये स्पीड लोगों के लिए मौत का खेल बन जाती है.
कैसी कार बनाती है ऑडी?
ऑडी लग्जरी कार बनाने वाली एक जर्मन कंपनी है, इन कारों की कीमत काफी ज्यादा होती है और लग्जरी के शौकीन लोग ही इन्हें खरीदते हैं. अपनी शानदार इंजीनियरिंग, आधुनिक तकनीक और बेहतरीन डिजाइन के लिए ऑडी को प्रीमियम ब्रांड माना जाता है. रफ्तार के शौकीन लोग भी इस कार को काफी पसंद करते हैं. ऑडी की कारें आमतौर पर काफी ज्यादा मजबूत और सेफ्टी फीचर्स के साथ आती हैं.
ऑडी की टॉप स्पीड कितनी होती है?
ऑडी की टॉप स्पीड की बात करें तो ये इसके मॉडल पर निर्भर करती है. ऑडी के कई मॉडल मार्केट में हैं, जिनकी स्पीड 250 किमी प्रतिघंटा से लेकर 300 किमी प्रति घंटा तक हो सकती है. ऑडी के नॉर्मल मॉडल जैसे A4, A6, A8 और S5 की टॉप स्पीड 250 किमी/घंटा होती है. वहीं इसके स्पोर्ट्स मॉडल में स्पीड इससे कहीं ज्यादा होती है.
मामले की हो रही जांच
जयपुर में ऑडी कार के लोगों को कुचलने के मामले की जांच शुरू हो चुकी है. इस मामले को लेकर सीएम ने भी निर्देश दिए हैं. बताया जा रहा है कि कार में कुल चार लोग सवार थे, जिनमें से दो मौके से फरार हो गए, वहीं बाकी दो को लोगों ने पकड़ लिया. फिलहाल पुलिस इस पूरी घटना के सबूत जुटा रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं