विज्ञापन

भारत में कितनी महिलाएं पीती हैं शराब? जानें इस मामले में कौन सा राज्य है नंबर वन

Women Drink Alcohol: दिल्ली में शराब पीने वाली महिलाओं का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. 2015 तक यहां 0.6% महिलाएं शराब का सेवन कर रही थीं, जो 2019-21 में बढ़कर 1.4 प्रतिशत हो गया.

भारत में कितनी महिलाएं पीती हैं शराब? जानें इस मामले में कौन सा राज्य है नंबर वन
भारत में शराब पीने वाली महिलाओं की संख्या
  • भारत में महिलाओं औ पुरुषों के शराब पीने का कुल प्रतिशत थोड़ा कम हुआ है, लेकिन कुछ शहरों में ये तेजी से बढ़ा है
  • नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे के अनुसार आंध्र प्रदेश की लगभग 24 प्रतिशत महिलाएं शराब का सेवन करती हैं
  • सिक्किम, असम, तेलंगाना और झारखंड में भी महिलाओं के बीच शराब पीने का प्रचलन है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

पुरुषों के मुकाबले महिलाएं कम शराब पीती हैं, लेकिन पिछले कुछ सालों में ये आंकड़ा लगातार बढ़ा है. हालांकि एल्कोहल महिलाओं के लिए पुरुषों से ज्यादा खतरनाक होता है. महिलाओं के शराब पीने का जिक्र आज इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इसे लेकर बड़ा बयान दिया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि मध्य प्रदेश की महिलाएं सबसे ज्यादा शराब पीती हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि भारत में कितनी महिलाएं शराब पीती हैं और इस मामले में किस राज्य की महिलाओं ने बाजी मारी है. 

क्यों बढ़ रहा शराब का चलन?

भारत में कुछ दशक पहले तक शराब पीने में पुरुष महिलाओं से काफी ज्यादा आगे थे, लेकिन पिछले कुछ सालों में ये ट्रेंड लगातार बदल रहा है. अब महिलाएं भी शराब को उतना ही पसंद कर रही हैं, जितना पुरुष करते हैं. इसके पीछे शहरीकरण, आर्थिक तौर पर सक्षम होना और लिंग भेद कम होना भी एक कारण है. शराब हर इवेंट या पार्टी का हिस्सा बन चुकी है, ऐसे में महिलाओं के बीच शराब का इस्तेमाल आम बात हो चुकी है. देशभर में 2021 तक ये आंकड़ा 0.7% है.

कुकर और नीले ड्रम के बाद मुंह में बम रखकर किया प्रेमिका का कत्ल, जानें क्या है ये खौफनाक तरीका

किस राज्य की महिलाएं पीती हैं सबसे ज्यादा शराब?

टाइम्स ऑफ इंडिया ने नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे की रिपोर्ट के आधार पर बताया है कि आंध्र प्रदेश में सबसे ज्यादा महिलाएं शराब का सेवन करती हैं. यहां रहने वालीं 24% महिलाएं शराब का सेवन करती हैं. यहां घर में आने वाले मेहमानों को भी शराब परोसी जाती है, जिसमें सबसे ज्यादा अपोंग यानी राइस बीयर पी जाती है. 

  • आंध्र प्रदेश के बाद सिक्किम का नंबर आता है, जहां 16.2% महिलाएं शराब पीती हैं. 
  • तीसरे नंबर पर असम का नाम आता है, जहां कुल 7.2 फीसदी महिलाएं शराब का सेवन करती हैं. 
  • लिस्ट में चौथे नंबर पर तेलंगाना है, जहां 6.7% महिलाएं शराब पीती हैं. 
  • झारखंड में भी 6.1% महिलाएं शराब पीती हैं, यहां ट्राइबल इलाकों में भी शराब का चलन आम है.
  • अंडमान-निकोबार और छत्तीसगढ़ भी इस लिस्ट में शामिल है. 

दिल्ली में क्या है हाल?

राजधानी दिल्ली भले ही ऊपर वाली लिस्ट में शामिल न हो, लेकिन इसका जिक्र करना जरूरी है. यहां शराब पीने वाली महिलाओं का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. 2015 तक यहां 0.6% महिलाएं शराब का सेवन कर रही थीं, जो 2019-21 में बढ़कर 1.4 प्रतिशत हो गया. ठीक इसी तरह पुरुषों के शराब पीने के आंकड़े भी बढ़ गए हैं. 

सरकार के आंकड़ों में आई कमी?

सरकार की तरफ से जो आंकड़े जारी किए गए थे, उनमें बताया गया था कि 2015-16 और 2019-21 के बीच शराब पीने वालों की संख्या कुछ हद तक कम हुई है, इसमें पुरुष और महिलाएं दोनों ही शामिल हैं. इसमें पहले जहां पुरुषों का प्रतिशत 29.2 था, वो घटकर 22.4% हो गया. वहीं महिलाओं की संख्या 1.2 प्रतिशत से घटकर 0.7 प्रतिशत रह गई.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com