विज्ञापन
This Article is From Apr 12, 2018

प्रो कबड्डी लीग 2018: पटना ने प्रदीप और दिल्ली ने मेराज को रिटेन किया

प्रो कबड्डी लीग 2018: पटना ने प्रदीप और दिल्ली ने मेराज को रिटेन किया

नई दिल्ली: पिछले तीन बार के चैंपियन पटना पाइरेट्स ने इस साल 19 अक्तूबर से शुरू होने वाले प्रो कबड्डी लीग के लिए अपने-अपने स्टार प्रदीप नारवाल सहित चार खिलाड़ियों को रिटेन किया है जबकि दबंग दिल्ली ने ईरान के मेराज शेख को अपनी टीम में बनाये रखा है. नये सत्र के लिये नौ फ्रेंचाइजी टीमों ने कुल 21 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. बेंगलुरू बुल्स (रोहित कुमार), दबंग दिल्ली (शेख) और हरियाणा स्टीलर्स (कुलदीप सिंह) ने एक एक खिलाड़ी को ही रिटेन किया है.

पटना पाइरेट्स और पुणेरी पल्टन ने चार-चार खिलाड़ियों को अपनी टीम में बनाए रखा है. पटना ने नारवाल के अलावा जयदीप, जवाहर डागर और मनीष कुमार तथा पुणे ने संदीप नारवाल, राजेश मंडल, जीबी मोरे और गिरीश अर्णक को टीम में रखा है.

इनके अलावा बंगाल वॉरियर्स ने सुरजीत सिंह और मनिंदर सिंह, गुजरात फार्च्यून जायंट्स ने सचिन, सुनील कुमार और महेंद्र गणेश राजपूत, तमिल थलाइवास ने अजय ठाकुर, अमित हुड्डा और सी अरूण तथा तेलुगु टाइटन्स ने निलेश सालुंके और मोहसेन मागसोदलोजाफरी को रिटेन किया है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com