विज्ञापन
This Article is From Jun 10, 2017

उम्रकैद की सजा मिलने के एक दिन बाद दोषी ने जेल में कथित रूप से आत्महत्या की

पुलिस ने बताया कि दालचंद महतो शौचालय के रोशनदान से लटका पाया गया. उसने अपने गमछे से फांसी लगा ली थी.

उम्रकैद की सजा मिलने के एक दिन बाद दोषी ने जेल में कथित रूप से आत्महत्या की
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...
रामगढ़ (झारखंड): हत्या के एक मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाए जाने के एक दिन बाद 42 वर्षीय दोषी व्यक्ति ने शुक्रवार रामगढ़ जेल में कथित रूप से आत्महत्या कर ली.

पुलिस ने बताया कि दालचंद महतो शौचालय के रोशनदान से लटका पाया गया. उसने अपने गमछे से फांसी लगा ली थी.

रामगढ़ की एक अदालत ने हत्या के एक मामले में गुरुवार को उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी.

महतो के परिवारवालों ने आरोप लगाया उसने आत्महत्या नहीं की बल्कि उसकी हत्या की गई है. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी.


(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com