
झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के एक गांव में प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक को आठ साल की एक छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने के आरोप में मंगलवार को गिरफ्तार किया गया. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से आरोपी प्रधानाध्यापक छात्रा को पास की झाड़ी में ले जाता था, जहां वह कथित रूप से उसके साथ अश्लील हरकत करता था.
यह भी पढ़ें
बच्चों के साथ क्लास में बैठकर पढ़ाई करता है ये बंदर, वायरल हुआ Video, लोग बोले- स्कूल का नया स्टूडेंट
कॉलेज प्रिंसिपल के देवी सरस्वती पर अपमानजनक कमेंट पर बवाल, वीडियो वायरल; आरोपी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश: सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा में सक्रिय गिरोह का भंडाफोड़, इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य समेत 13 लोग गिरफ्तार
पटमदा प्रखंड के गांव की एक महिला ने पिछले सप्ताह अपराध करते हुए आरोपी प्रधानाध्यापक को रंगे हाथों पकड़ लिया और इसका पुरजोर विरोध किया. महिला ने तुरंत लड़की के घरवालों को खबर करने की कोशिश की, लेकिन उनका पता नहीं चल सका. सोमवार देर रात उन्हें घटना की जानकारी हुई.
ग्रामीणों का एक समूह स्कूल पहुंचा और प्रधानाध्यापक के साथ मारपीट की. इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को बचाया. लड़की ने अपने माता-पिता को बताया कि आरोपी ने उसे घटना के बारे में किसी को नहीं बताने की धमकी दी थी.
पुलिस अधिकारी ने कहा कि पीड़ित छात्रा के माता-पिता की ओर से की गई शिकायत के आधार पर प्रधानाध्यापक को गिरफ्तार कर लिया गया है, आगे की कार्रवाई की जा रही है.