विज्ञापन
This Article is From Nov 05, 2023

हरियाणा : 60 से अधिक छात्राओं से छेड़छाड़ का आरोपी प्राचार्य गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि आरोपी की धरपकड़ के लिए गठित एसआईटी पिछले तीन दिनों से संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी. पुलिस के मुताबिक, एसआईटी ने हरियााणा के अलावा दूसरे राज्यों में भी छापेमारी की थी. 

हरियाणा : 60 से अधिक छात्राओं से छेड़छाड़ का आरोपी प्राचार्य गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी प्राचार्य करतार सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. (प्रतीकात्‍मक)
जींद :

हरियाणा (Haryana) के जींद में एक सरकारी स्कूल में 60 से अधिक छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोपी प्राचार्य को पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया.  पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. जींद के पुलिस उपाधीक्षक अमित भाटिया ने बताया कि आरोपी प्राचार्य करतार सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसे रविवार को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा हालांकि उन्होंने यह बताने से मना कर दिया कि आरोपी को कहां से गिरफ्तार किया गया है. 

जींद जिले के उचाना इलाके के एक सरकारी स्कूल में 60 से अधिक छात्राओं ने प्राचार्य पर अश्लील हरकत करने के आरोप लगाए थे. 

पुलिस ने बताया कि आरोपी की धरपकड़ के लिए गठित एसआईटी पिछले तीन दिनों से संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी. 

पुलिस के मुताबिक, एसआईटी ने हरियााणा के अलावा दूसरे राज्यों में भी छापेमारी की थी. 

मामले के संबंध में छात्राओं ने बृहस्पतिवार को पंचकूला में महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया के समक्ष अपने बयान दर्ज कराए थे, जिसके बाद महिला आयोग ने पुलिस को 24 घंटे में प्राचार्य को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया था. 

महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया ने प्राचार्य की गिरफ्तारी में नाकाम रहने पर पुलिस को सख्त कदम उठाने की चेतावनी दी थी. 

महिला आयोग की अध्यक्ष भाटिया ने बताया था कि छात्राओं ने अपने बयान में प्राचार्य पर छेड़छाड़ के आरोप लगाए जबकि कुछ ने कहा कि उनके साथ ऐसा नहीं हुआ लेकिन उन्होंने इस बारे में सुना है. उन्होंने कहा कि कुछ छात्राओं ने सुबूत भी पेश किए. 

उन्होंने कहा कि आयोग इस मामले में सख्त है और छात्राओं को न्याय दिलाया जाएगा. 

पुलिस ने प्राचार्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 354 ए (यौन उत्पीड़न), 341 (गलत तरीके से बंधक बनाना), तथा बाल यौन अपराध संरक्षण कानून के तहत मामला दर्ज किया है. आरोपी प्राचार्य को निलंबित कर दिया गया था. 

ये भी पढ़ें :

* कौन हैं बिग बॉस OTT-2 विनर एल्विश यादव? जिनपर लगा सांपों की तस्करी और रेव पार्टी का आरोप
* फिर गैस चेंबर बनी दिल्ली, औसतन AQI 450 के पार, निर्माण कार्यों पर रोक, 5वीं तक स्कूल बंद
* दिल्ली में पहले से ज्यादा दम घोंटू हुई हवा, GRAP-3 लागू; जानें क्या कर पाएंगे और क्या नहीं?

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
MUDA जमीन घोटाला: थम नहीं रहीं सिद्धारमैया की मुश्किलें, पहले FIR के आदेश, अब CBI जांच की मांग
हरियाणा : 60 से अधिक छात्राओं से छेड़छाड़ का आरोपी प्राचार्य गिरफ्तार
Jammu Kashmir Election: जम्मू कश्मीर में दूसरे चरण का मतदान आज, कई इलाके अलगाववाद प्रभावित
Next Article
Jammu Kashmir Election: जम्मू कश्मीर में दूसरे चरण का मतदान आज, कई इलाके अलगाववाद प्रभावित
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com