विज्ञापन
This Article is From Nov 12, 2016

नोटबंदी : रांची तक नकदी पहुंचाने के लिए झारखंड सरकार ने दो हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराए

नोटबंदी : रांची तक नकदी पहुंचाने के लिए झारखंड सरकार ने दो हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराए
प्रतीकात्मक तस्वीर
रांची: झारखंड सरकार ने करेंसी की कमी को पूरा करने के लिए रिजर्व बैंक के पटना चेस्ट से नकदी लाने के लिए दो हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराये, जिनसे न सिर्फ पटना से रांची नकदी लाई जा रही है, बल्कि राज्य के दूर-दराज के जिलों में भी इन हेलीकॉप्टरों से नकदी भेजी जाएगी.

एक सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि विकास आयुक्त सह अपर मुख्य सचिव योजना-सह-वित्त विभाग अमित खरे ने कहा है कि झारखंड सरकार द्वारा बैंक ग्राहकों की असुविधा को कम करने के दृष्टिकोण से केंद्र सरकार के कंट्रोल रूम, भारतीय रिजर्व बैंक के स्थानीय कार्यालय तथा एसएलबीसी से विमर्श कर रिजर्व बैंक, पटना के करेंसी चेस्ट से मुद्रा रांची लाने के लिए दो हेलीकॉप्टर उपलब्ध करा दिए गए हैं.

खरे ने कहा कि शनिवार को भी रांची के बाहर के जिलों में करेंसी नोट पहुंचाने के लिए राज्य सरकार के दोनों हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराये जाएंगे. उन्होंने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक तथा बैंकों से विचार-विमर्श कर राज्य सरकार द्वारा अपेक्षित सुरक्षा, परिवहन इत्यादि की भी व्यवस्था की गई है. राज्य सरकार द्वारा भारतीय रिजर्व बैंक और बैंकों के पूर्ण समन्वय से ग्राहकों को सभी सुविधाएं और बैंकों को सुरक्षा भी प्रदान की जा रही है.

उन्होंने कहा कि आज सभी बैंकों के एटीएम चालू हो जाने थे, लेकिन कुछ तकनीकी कारणों से ऐसा नहीं हो सका. उन्होंने कहा कि आज शाखाओं में स्थित एटीएम ही चल सके. शनिवार से अन्य एटीएम भी चालू हो जायेंगे जिससे ग्राहकों की भीड़ बंट जाएगी तथा लोगों को राहत मिलेगी. उन्होंने कहा कि लोगों में घबराहट की स्थिति आज आंशिक रूप से कम हो गयी और आने वाले दो तीन दिनों में अफरातफरी की स्थिति पूरी तरह खत्म हो जाने की संभावना है. उन्होंने कहा कि पांच सौ और एक हजार रुपये के नोटों को लौटाने के लिए लोगों को पूरे पचास दिनों का समय मिला है. इतना ही नहीं, इस समयावधि के बीतने के बाद भी जरूरी होने पर पुराने नोट रिजर्व बैंक के तय कार्यालयों से 31 मार्च तक बदले जा सकेंगे. आम लोग अपने परिचय पत्र के तौर पर आधार कार्ड, पैन, वोटर कार्ड, लाइसेंस, मनरेगा का पहचान पत्र आदि सरकारी दस्तावेज के तौर पर उपयोग कर सकेंगे.

मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने राज्य में एकदम दूरदराज में स्थित बैंक शाखाओं में सुरक्षा व्यवस्था प्रदान करने की जानकारी बैंक अधिकारियों को दी है और इन शाखाओं में भी ग्राहकों को सभी सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश बैंकों को दिए गए हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
झारखंड, रिजर्व बैंक, नकदी संकट, हेलीकॉप्टर, Jharkhand, Reserve Bank, Cash Problem, Helicopter
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com