विज्ञापन

झारखंड से मुंबई क्राइम ब्रांच ने साइबर कैफे मालिक को किया गिरफ्तार, BARC की डिग्री बनाने का आरोप

मुंबई क्राइम ब्रांच की पूछताछ में सामने आया है कि फर्जी वैज्ञानिक के नाम पर पकड़े गए अख्तर हुसैन क़ुतुबुद्दीन अहमद (60) ने करीब दो दशकों तक पूरी तरह से अपनी सूरत बदलकर एक अलग जिंदगी जी थी.

झारखंड से मुंबई क्राइम ब्रांच ने साइबर कैफे मालिक को किया गिरफ्तार, BARC की डिग्री बनाने का आरोप
झारखंड से 34 वर्षीय एक साइबर कैफे संचालक को गिरफ्तार
  • मुंबई क्राइम ब्रांच की क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट ने झारखंड से साइबर कैफे संचालक मोनाजिर खान को गिरफ्तार किया है
  • मोनाजिर खान ने फर्जी शैक्षणिक प्रमाणपत्र बनाकर आरोपी अख्तर हुसैन कुतुबुद्दीन अहमद की मदद की थी
  • अख्तर हुसैन ने भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर का वैज्ञानिक बनकर करीब दो दशकों तक अलग पहचान बनाई थी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई:

मुंबई क्राइम ब्रांच की क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट (CIU) ने झारखंड से 34 वर्षीय एक साइबर कैफे संचालक को गिरफ्तार किया है. इस शख्‍स पर आरोप है कि उसने एक ऐसे व्यक्ति की मदद की, जो भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर (BARC) का वैज्ञानिक बनकर विभिन्न देशों की यात्रा करता था. गिरफ्तार आरोपी की पहचान मोनाजिर खान के रूप में हुई है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, मोनाज़िर खान ने आरोपी अख्तर हुसैन कुतुबुद्दीन अहमद को फर्जी शैक्षणिक प्रमाणपत्र (educational certificates) तैयार करने में मदद की थी.

पिछले दिनों मुंबई क्राइम ब्रांच की पूछताछ में सामने आया है कि फर्जी वैज्ञानिक के नाम पर पकड़े गए अख्तर हुसैन क़ुतुबुद्दीन अहमद (60) ने करीब दो दशकों तक पूरी तरह से अपनी सूरत बदलकर एक अलग जिंदगी जी थी. जांच से पता चला है कि उसने 'एलेक्जेंडर पाल्मर' नाम से भी एक नई पहचान गढ़ रखी थी और उस पहचान के सहारे जाली दस्तावेज, नौकरी के कागज और कम से कम तीन भारतीय पासपोर्ट भी बनवा रखे थे.

सूत्रों के मुताबिक, उसके वर्सोवा वाले घर की तलाशी के दौरान ऐसे कई सबूत मिले हैं जो इस पहचान बदलने की गुत्थी खोलते हैं. शुरुआती छानबीन में पहले ही पकड़े गए दस्तावेज और 14 मैप मिलने के बाद, अब पाल्मर के नाम पर जारी किए गए जाली 10वीं-12वीं मार्कशीट, Ranchi University का B.Sc., BPUT-Rourkela के B.E. और MBA जैसे प्रमाण पत्र और कई फर्जी एक्सपीरियंस लेटर और कंपनी-आईडी भी हाथ लगे हैं.
 

ये भी पढ़ें :- महाराष्ट्र एटीएस ने पुणे में संदिग्ध आतंकवादी को किया गिरफ्तार, अल कायदा से हैं संबंध

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com