झारखंड में आसमानी बिजली से अब तक 20 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है
रांची:
झारखंड के दो जिलों में बिजली गिरने से दो सगे भाइयों सहित तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि सरायकेला - खर्सवां जिला में रामनगर स्थित अपने घर में दो सगे भाइयों की बारिश के दौरान बिजली गिरने से मौत हो गई.
यह भी पढ़ें:
यूपी-बिहार में आसमान से गिरी बिजली, झुलसकर 19 लोगों ने गंवाई जान
आसमानी बिजली के कहर को कम करने के लिए नीतीश सरकार ने तैयार किया प्लान
मृतकों की पहचान शिवचरण लोहार (27) और छोटू लोहार (22) के रूप में की गई है. उनके घर के पास मौजूद एक पेड़ भी झुलस गया. वहीं, एक अन्य घटना में 64 वर्षीय एक किसान की मौत हो गई. वह खूंटी जिले में रानिया पुलिस थाना क्षेत्र के तहत स्थित बनाई गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए. मृतक का नाम राम नारायण साव है. घटना के वक्त वह खेत में थे.
VIDEO:बिजली गिरने से 46 लोगों की मौत बता दें कि बिहार और झारखंड में इस साल आसमानी बिजली गिरने से 50 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले माह झारखंड के ही लोहरदगा जिले में बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत हुई थी और 8 लोग घायल हुए थे.
(इनपुट आईएएनएस से)
यह भी पढ़ें:
यूपी-बिहार में आसमान से गिरी बिजली, झुलसकर 19 लोगों ने गंवाई जान
आसमानी बिजली के कहर को कम करने के लिए नीतीश सरकार ने तैयार किया प्लान
मृतकों की पहचान शिवचरण लोहार (27) और छोटू लोहार (22) के रूप में की गई है. उनके घर के पास मौजूद एक पेड़ भी झुलस गया. वहीं, एक अन्य घटना में 64 वर्षीय एक किसान की मौत हो गई. वह खूंटी जिले में रानिया पुलिस थाना क्षेत्र के तहत स्थित बनाई गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए. मृतक का नाम राम नारायण साव है. घटना के वक्त वह खेत में थे.
VIDEO:बिजली गिरने से 46 लोगों की मौत बता दें कि बिहार और झारखंड में इस साल आसमानी बिजली गिरने से 50 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले माह झारखंड के ही लोहरदगा जिले में बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत हुई थी और 8 लोग घायल हुए थे.
(इनपुट आईएएनएस से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं