Jharkhand Coronavirus Updates: झारखंड में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के पांच नए मामले आने के साथ ही राज्य में वायरस से संक्रमित कुल लोगों की संख्या बढ़कर 24 हो गयी है. रांची के हिंदपीढ़ी इलाके से तीन, बोकारो के गोमिया से एक और गिरिडीह जिले से एक-एक नया मामला आया है. राजेन्द्र आयुर्विग्यान संस्थान (रिम्स) के निदेशक डॉक्टर डी. के. सिंह ने सोमवार को पांच लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने की पुष्टि की. रांची के हिंदपीढ़ी इलाके के ग्वालाटोली के जिन तीन लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है, वे दिल्ली में तबलीगी जमात के कार्यक्रम से लौटे लोगों के संपर्क में आए थे. तीनों को पहले से ही रिम्स में रखा गया था, रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में भेज दिया गया है.
बोकारो में भी जिस व्यक्ति के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, वह भी तबलीगी जमात के लोगों के संपर्क में आया था. पांचवां मामला गिरिडीह से है, जहां कोरोना वायरस संक्रमण का यह पहला मामला है. व्यक्ति संक्रमित कैसे हुआ और कौन-कौन उसके संपर्क में आए हैं उनका पता लगाया जा रहा है.
अब झारखंड के रांची में कुल 11, बोकारो में 9, हजारीबाग में दो, कोडरमा और गिरिडीह में एक-एक व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इनमें से बोकारो और रांची में एक-एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है.
भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोनावायरस से संक्रमितों की संख्या 9352 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 905 नए मामले सामने आए हैं और 51 लोगों की मौत हुई है. देश में कोरोना से अब तक 324 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 980 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं. बता दें कि कोरोनावायरस को लेकर देश में 21 दिनों का लॉकडाउन जारी है. हालांकि इसके बढ़ने की भी उम्मीद है. कई राज्यों ने कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं