विज्ञापन
This Article is From Apr 21, 2025

झारखंड: बोकारो मुठभेड़ में 8 नक्सली ढेर, 1 करोड़ का इनामी विवेक भी मारा गया

Bokaro Encounter: बोकारो में मारे गए नक्सलियों के पास से 1 एसएलआर और 2 इंसास राइफलें और 1 पिस्तौल बरामद की गई है. इलाके में रुक-रुक कर गोलीबारी लगातार जारी है. 

झारखंड में एनकाउंटर, नक्सली ढेर.
बोकारो:

झारखंड के बोकारो में सुरक्षाबलों नें एक मुठभेड़ में 8 नक्सलियों को ढेर (Jharkhand Maoist Encounter) कर दिया, जिनमें एक करोड़ रुपए का इनामी माओवादी विवेक भी शामिल है. अब कुल 8 नक्सलियों के शव बरामद किए गए है, ये जानकारी डीजीपी झारखंड ने दी है. मारे गए नक्सलियों के पास से 1 एसएलआर और 2 इंसास राइफलें और 1 पिस्तौल बरामद की गई है. बोकारो के लागु हिल्स में दोनों तरफ से लगातार गोलीबारी हो रही है. बता दें कि ललपनिया इलाके के जंगल में CRPF और झारखंड पुलिस ने संयुक्त ऑपेरशन चलाया था.


 

सुबह तड़के शुरू हुई मुठभेड़, गोलीबारी जारी

सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ सोमवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे शुरू हुई थी. कई अन्य नक्सलियों को गोली लगने की भी संभावना है. हालांकि किसी भी जवान के घायल होने की कोई खबर नहीं है

जंगल में छिपे नक्सलियों को किया ढेर

बताया जा रहा है कि सीआरपीएफ और पुलिस बल की संयुक्त टीम ललपनिया थाना क्षेत्र के लुगू पहाड़ और उसकी तराई वाले जंगली इलाके में सर्च ऑपरेशन पर निकली थी. इसी दौरान जंगल में छिपे नक्सलियों ने पुलिस और सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी. जवानों ने भी मोर्चा संभाला और जवाबी फायरिंग की. सर्च ऑपरेशन में ‘209 कमांडो बटालियन फॉर रेजोल्यूट एक्शन' (कोबरा) के और झारखंड पुलिस के जवान शामिल हैं.

इस साल अब तक 13  नक्सली ढेर

झारखंड में इस साल पुलिस और सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में अब तक 13 नक्सली मारे गए हैं. पुलिस और सुरक्षा बलों ने इस साल तक झारखंड को पूरी तरह नक्सल मुक्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया है. झारखंड पुलिस की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2024 में पुलिस ने 244 नक्सलियों को गिरफ्तार किया था, जबकि पुलिस और सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में नौ नक्सली मारे गए. 24 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लौटने का फैसला लिया. आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में चार जोनल कमांडर, एक सब जनरल कमांडर और तीन एरिया कमांडर शामिल थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com