विज्ञापन
This Article is From Jul 02, 2020

भीड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचें, सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें : CM हेमंत सोरेन

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार को कहा कि राज्य में भले ही कोरोनावायरस संक्रमण के बाद स्वस्थ होने वाले लोगों की दर लगभग 77 प्रतिशत पहुंच गई है बावजूद इसके लोगों को संक्रमण से बचाव के लिए पूरी सावधानी बरतनी चाहिए.

भीड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचें, सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें : CM हेमंत सोरेन
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन. (फाइल फोटो)
  • संक्रमण के बाद स्वस्थ होने वाले लोगों की दर लगभग 77 प्रतिशत पहुंच गई
  • मामलों की संख्या में पिछले 20 दिन में काफी कमी आयी है
  • राज्य के लोगों को संक्रमण से बचाव के लिए पूरी सावधानी बरतनी चाहिए
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
रांची:

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार को कहा कि राज्य में भले ही कोरोनावायरस संक्रमण के बाद स्वस्थ होने वाले लोगों की दर लगभग 77 प्रतिशत पहुंच गई है बावजूद इसके लोगों को संक्रमण से बचाव के लिए पूरी सावधानी बरतनी चाहिए. सीएम हेमंत ने एक संदेश में जानकारी दी कि राज्य में संक्रमण के बाद स्वस्थ होने वाले लोगों की दर लगभग 77 प्रतिशत पहुंच गई है और संक्रमण के रोजाना सामने आने वाले मामलों की संख्या में पिछले 20 दिन में काफी कमी आयी है.

उन्होंने कहा कि राज्य में संक्रमित लोग जिस तरह तेजी से ठीक हुए हैं, उसका श्रेय कोरोना योद्धाओं और राज्यवासियों को जाता है. उन्होंने लोगों से कहा कि स्थिति में तेजी से हुए सुधार के बावजूद एहतियात बरतना जरूरी है. सीएम हेमंत ने कहा, ‘पिछले कुछ महीनों में राज्य सरकार को कुछ कठोर फैसले लेने पड़े, जिनके कारण हम सभी को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ा, लेकिन जिस साहस एवं धैर्य के साथ आप सभी ने इस संक्रमण का अब तक सामना किया है, वह प्रशंसनीय है.'

उन्होंने कहा कि यह संघर्ष अब भी जारी है क्योंकि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘हमें और सतर्क रहने की आवश्यकता है. भीड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचें. सामाजिक दूरी के नियमों का पूरा पालन करें. आपस में दूरी बनाए रखें, लेकिन दिलों को जोड़े रखें. प्यार, भाईचारा, सौहार्द एवं आपसी सहयोग से ही हम इस महामारी को दूर भगा पाएंगे.'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com