विज्ञापन
This Article is From Aug 14, 2018

15 August 2018 के दिन ऐसा होना चाहिए आपका Facebook और WhatsApp स्टेटस

15 अगस्त 2018 (15 August 2018) पर अपने Facebook और WhatsApp पर डालें ऐसे स्टेटस.

15 August 2018 के दिन ऐसा होना चाहिए आपका Facebook और WhatsApp स्टेटस
स्‍वतंत्रता दिवस 2018 पर ऐसा हो आपका WhatsApp स्टेटस
नई दिल्ली: Independence Day (स्‍वतंत्रता दिवस) पर हर किसी की फेसबुक (Facebook) और व्हाट्सऐप (WhatsApp) स्टोरी तिंरगे के रंग में रंगी नजर आती है. 15 अगस्त की रात से ही सभी भारतीयों के सोशल प्रोफाइल पर सिर्फ देशभक्ति ही दिखती है. कोई अपनी तस्वीर को तिरंगे के रंग में रंगता है तो कोई आजादी से जुड़ी तस्वीरों और मैसेजेस को शेयर करता है. किसी को स्वतंत्रता सेनानियों की दी हुई कुर्बानियां इस दिन याद आती हैं तो कोई आज़ादी के सालों को गिन देख की प्रगति पर सवाल उठाता है. लेकिन आजादी का ये दिन शिकायतों से ज्यादा खुशी के साथ स्वतंत्रता को मनाने का दिन है. 

स्‍वतंत्रता दिवस 2018: देशभक्ति के वो 10 मैसेज, जिन्हें Facebook और WhatsApp पर जरूर भेजते हैं भारतीय

आप भी इस दिन को खुशियों के साथ मनाएं. उसके लिए यहां आजादी से जुड़ी 15 स्टेटस दिए जा रहे हैं, जिन्हें आप 15 अगस्त (15 August) को अपने WhatsApp, Facebook और Instagram पर लगा सकते हैं. ये सभी स्टेटस आपको 15 अगस्त (15 August) के दिन आज़ादी दिलाने वालों को याद दिलाएंगे. 

15 August 2018: छोटी सी बच्ची ने जबरदस्त अंदाज में गाया राष्ट्रगान, देखकर आप भी कहेंगे CUTE

बता दें इस बार 72वां स्वतंत्रता दिवस (Indian Independence Day)मनाया जा रहा है. 

- जश्न आज़ादी का मुबारक हो देश वालों को, फंदे से मोहब्बत थी हम वतन के मतवालों को!!!

- मरने के बाद भी जिसके नाम मे जान है, ऐसे जाबाज़ सैनिक हमारे भारत की शान हैं!!!

- कुछ तो बात है मेरे देश की मिट्टी में साहेब, सरहदें कूद के आते हैं यहां दफन होने के लिए!!!

- भारत की फिज़ाओं को सदा याद रहूंगा, आज़ाद था, आज़ाद हूं, आज़ाद रहूंगा!!!

Independence Day 2018: 'दूर हटो हिंदुस्तान हमारा है' जैसे देशभक्ति गीत जो 15 अगस्त को बना देंगे जोशीला

- वो ज़िन्दगी ही क्या जिसमें देशभक्ति न हो और वो मौत ही क्या जो तिरंगे में लिपटी न हो!!!

- ज़‍िक्र अगर हीरो का होगा, तो नाम हिंदुस्तान के वीरों का होगा!!!

- शहीदों के त्याग को हम बदनाम नही होने देंगे, भारत की इस आजादी की कभी शाम नही होने देंगे!!!

- सरफरोशी की तमन्‍ना अब हमारे दिल में है, 
  देखना है ज़ोर कितना बाज़ु-ए-क़ातिल में है!!! 

- लिपट कर बदन तिरंगे में कई आज भी आते हैं, यूं ही नहीं दोस्तों हम आज़ादी का ये जश्‍न मनाते हैं!!!

- देश भक्तों के बलिदान से स्वतंत्र हुए हैं हम, कोई पूछे कौन हो तो गर्व से कहेंगे भारतीय हैं हम!!!

15 August 2018: स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली मेट्रो ने किए अहम बदलाव, जानिए ROUTE

- अब तक जिसका खून न खौला,वो खून नहीं पानी है, जो देश के काम न आए, वो बेकार जवानी है!!!

- जिस दिन रास्ते पर तिरंगा बेचने वाले बच्चे न दिखें उस दिन सोचना हम आज़ाद हो गए!!!

- दिल से मर कर भी ना निकलेगी वतन की उलफत
  मेरे मिट्टी से भा खुशबू-ए-वतन आएगी!

- अनेकता में एकता ही इस देश की शान हैं,
   इसलिए मेरा भारत देश महान है

- दे सलामी इस तिरंगे को जिस से तेरी शान है, सर हमेशा ऊंचा रखना इसका.. जब तक दिल में जान हैं!!! वंदे मातरम्!!! 

Independence Day: इन नारों ने भारत को दिलाई आजादी, आज भी ला देते हैं खून में उबाल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com