- आतंकियों ने बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या की
- अनंतनाग में गोली मारकर हत्या की
- उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती ने जताया दुख
जम्मू कश्मीर के अनतंनाग जिले में शनिवार रात बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष गुल मोहम्मद मीर की आतंकवादियों ने घर में घुस गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि तीन आतंकवादी नौगाम वोरिनाग इलाके में स्थित मीर के घर में घुसे और उनकी कार की चाबी मांगी, गाड़ी ले जाते हुए उन्होंने मीर को गोली मार दी. वह इलाके में 'अटल' के तौर पर मशहूर हैं. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मीर को नाजुक हालत में अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उन्होंने दमतोड़ दिया. अधिकारी ने बताया कि संदिग्धों को पकड़ने के लिए इलाके की घेराबंदी की गई है. जम्मू कश्मीर भाजपा ने एक बयान में मीर के परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं और उन तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जो घाटी में शांति भंग रहे हैं और बेगुनाह लोगों की हत्या कर रहे हैं.
मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करने पर कुमार विश्वास का तंज- यही नकटापन तो पाकिस्तान कहलाता है
Gul Mohd Mir was the District Vice President of the BJP state unit. May his family & loved ones find strength at this difficult time.
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) May 4, 2019
नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने भी मीर की हत्या की निंदा की. अब्दुल्ला ने कहा, "मैं हिंसा की इस घृणित करतूत की निंदा करता हूं... और उनकी मगफिरत (गुनाहों की माफी) की दुआ करता हूं. अल्लाह उन्हें जन्नत नसीब करे. गुल मोहम्मद मीर अनंतनाग जिले में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष थे. उनके परिवार और प्रियजनों को इस मुश्किल वक्त में हौसला मिले."
मसूद अजहर घोषित हुआ वैश्विक आतंकी तो बीजेपी ने राहुल गांधी से कहा- दिल टूट गया होगा, है ना?
I strongly condemn the killing of @BJP4India leader Gul Muhammad Mir
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) May 4, 2019
in Verinag, South Kashmir.
My condolences to the bereaved family and prayers for the departed soul.
पीडीपी की अध्यक्ष मुफ्ती ने ट्वीट किया, "मैं दक्षिण कश्मीर के वेरिनाग में भाजपा नेता गुल मोहम्मद मीर की हत्या की कड़ी निंदा करती हूं. शोकाकुल परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. मैं उनकी मगफिरत की दुआ करती हूं." जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जे ए मीर ने भी मीर की हत्या की निंदा की.
Video: त्राल में तीन आतंकवादी को सेना ने किया ढेर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं