विज्ञापन
This Article is From Oct 03, 2017

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में पाकिस्तान की फायरिंग में सेना का जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में मंगलवार को पाकिस्तान की फायरिंग में सेना का एक जवान शहीद हो गया.

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में पाकिस्तान की फायरिंग में सेना का जवान शहीद
महेंद्र चेमजंग नेपाल के रहने वाले थे
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में मंगलवार को पाकिस्तान की फायरिंग में सेना का एक जवान शहीद हो गया. सेना के मुताबिक दोपहर 12 बजकर 50 मिनट पर पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए कृष्णा घाटी सेक्टर में फायरिंग शुरू कर दी. सेना ने इस फायरिंग का माकूल जवाब दिया. पाकिस्तान की फायरिंग में भारतीय सेना के नायक महेंद्र चेमजंग बुरी तरह घायल हो गए. अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई. 35 साल के महेंद्र नेपाल के रहने वाले थे. वे अपने पीछे पत्नी नयन काला और एक बेटे को छोड़ गए हैं.

यह भी पढ़ें : श्रीनगर में एयरपोर्ट के पास स्थित BSF कैंप पर हमला, तीन आतंकी ढेर, ASI शहीद

सेना के प्रवक्ता ने कहा कि चेमजंग बहादुर और परिपवक्व सैनिक थे. राष्ट्र उनके बलिदान तथा उनकी कर्तव्यनिष्ठा के लिए हमेशा आभारी रहेगा.

VIDEO : पुलवामा में आतंकी हमले में 1 जवान शहीद
गौरतलब है कि पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर सोमवार को पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग में दो नाबालिगों की मौत हुई थी और 12 अन्य लोग घायल हुए थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com