विज्ञापन
This Article is From Jun 16, 2018

नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी गोलीबारी में जवान शहीद

जम्मू एवं कश्मीर के राजौरी जिले में शनिवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तानी गोलीबारी में सेना का एक जवान शहीद हो गया.

नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी गोलीबारी में जवान शहीद
रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि यह घटना नौशेरा सेक्टर के लाम क्षेत्र में हुई. (प्रतीकात्मक चित्र)
नई दिल्ली: जम्मू एवं कश्मीर के राजौरी जिले में शनिवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तानी गोलीबारी में सेना का एक जवान शहीद हो गया. रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि यह घटना नौशेरा सेक्टर के लाम क्षेत्र में हुई. गौरतलब है कि शनिवार को संघर्ष विराम उल्लंघन की यह घटना ईद के मौके पर हुई है, जब एलओसी पर दोनों ओर ईद का जश्न है. दूसरी तरफ जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग में ईद की नमाज के बाद सुरक्षाबलों के साथ झड़प में शनिवार को एक युवक की मौत हो गई. पुलिस सूत्रों ने कहा कि जंगलामांडी इलाके में हुई झड़प में घायल बाराकपोरा गांव के शेराज अहमद ने श्रीनगर के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया. रिपोर्टों के मुताबिक, झड़प में एक दर्जन से अधिक प्रदर्शनकारी घायल हुए हैं. कश्मीर घाटी के अन्य स्थानों पर भी इसी तरह की झड़पें हुई हैं. पुलिस ने कहा कि पुलवामा में शुक्रवार को सेना की गोलीबारी में नौ साल के बच्चे की मौत के विरोध में भीड़ ने प्रदर्शन किया. शोपियां में भी युवाओं ने पथराव किया. श्रीनगर के ईदगाह इलाके में भी झड़प हुई, जहां बड़ी संख्या में लोग ईद की नमाज अदा करने के लिए जुटे थे. (इनपुट IANS)

यह भी पढ़ें :  जम्मू-कश्मीर में सीजफायर का नहीं पड़ा कोई असर, इन 8 हमलों के बाद सरकार भी पसोपेश में

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com