विज्ञापन
This Article is From Apr 03, 2017

पाकिस्तान ने पुंछ, राजौरी में फिर किया संघर्षविराम का उल्लंघन

पाकिस्तान ने पुंछ, राजौरी में फिर किया संघर्षविराम का उल्लंघन
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
नई दिल्ली: पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ और राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर अग्रिम चौकियों पर गोलीबारी कर और मोर्टार से गोले दागकर आज संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया, पाकिस्तानी सेना ने पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर स्थित भारतीय सेना की चौकियों पर सुबह साढ़े नौ बजे से छोटे हथियारों, स्वचलित हथियारों और मोर्टार गोलों से अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. उन्होंने कहा कि अग्रिम चौकियों पर तैनात भारतीय जवानों ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया और गोलीबारी अभी जारी है. मोटार्र से भारी गोलाबारी से सीमावर्ती दिग्वार इलाके में रहने वालों के बीच हड़कंप मच गया.

गत 1 अप्रैल को इसी इलाके में कनिष्ठ कमिशन्ड अधिकारी :जेसीओ: नायब सूबेदार एस सानायाईमा सोम आईईडी विस्फोट में शहीद हो गए थे. एक अधिकारी ने बताया कि संघर्षविराम उल्लंघन के एक अन्य मामले में पाकिस्तानी सैनिकों ने राजौरी जिले के बालाकोट सेक्टर में आज तड़के अग्रिम चौकियों पर गोलीबारी की और गोले दागे. उन्होंने बताया कि भारतीय जवानों ने इसका जवाब दिया और गोलीबारी दोपहर 11 बजे तक जारी रहीय मार्च माह में पाकिस्तान ने पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का चार बार उल्लंघन किया.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com