विज्ञापन
This Article is From Oct 27, 2016

नवाज श्‍ारीफ की भारत को कड़ी चेतावनी, 'संघर्षविराम उल्लंघन रोको, वरना इसकी सजा देंगे'

नवाज श्‍ारीफ की भारत को कड़ी चेतावनी, 'संघर्षविराम उल्लंघन रोको, वरना इसकी सजा देंगे'
नवाज शरीफ का फाइल फोटो...
  • प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने पाकिस्तान को 'एक शांतिप्रिय देश' करार दिया.
  • पाकिस्तान ने 'अधिकतम धैर्य' रखा है : नवाज शरीफ
  • शरीफ ने कहा, शांति चाहने की इच्छा को कमजोरी का संकेत नहीं समझें.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
इस्लामाबाद: पाकिस्तान को 'एक शांतिप्रिय देश' करार देते हुए प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आज भारत को चेतावनी दी कि यदि 'संघर्षविराम का उल्लंघन' जारी रहा तो इसकी सजा दिए बगैर नहीं रहा जाएगा.

रेडियो पाकिस्तान के अनुसार, एक बयान में शरीफ ने दावा किया कि पाकिस्तान ने 'अधिकतम धैर्य' रखा है और स्पष्ट रूप से कहा कि 'संघषर्विराम उल्लंघन' जारी रहने पर उसकी सजा दिए बिना नहीं छोड़ा जाएगा.

शरीफ ने दावा किया कि पाकिस्तान 'शांति प्रिय देश' है और वह लंबित मुद्दों और विवादों को वार्ता के माध्यम से सुलझाने में यकीन रखता है.

रेडियो के अनुसार, शरीफ ने कहा, 'जिम्मेदार राष्ट्र होने के नाते हम दक्षिण एशिया की बेहतरी और समृद्धि के लिए क्षेत्रीय शांति और स्थायित्व चाहते हैं'. प्रधानमंत्री ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पाकिस्तान की 'पहलों और प्रयासों' का भारत उसी भावना से जवाब नहीं दे रहा है'. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की 'शांति चाहने की इच्छा को उसकी कमजोरी का संकेत नहीं समझा जाना चाहिए'. शरीफ ने कहा कि भारत को 'संघर्षविराम उल्लंघन' के ताजा मामलों की 'जांच' करनी चाहिए और उसके निष्कर्ष पाकिस्तान के साथ साझा करने चाहिए.

जिओ न्यूज ने कश्मीर मुद्दे पर शरीफ के इस बयान का हवाला दिया. उसके अनुसार, प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा, 'जम्मू-कश्मीर के न्यायसंगत हल का हम हमेशा बेहिचक और दृढ़ नैतिक, राजनयिक और राजनीतिक समर्थन जारी रखेंगे'. खबर के अनुसार, शरीफ ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों को 'कानूनन आत्म निर्णय का अधिकार' मिलने तक यह समर्थन जारी रहेगा.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, नवाज शरीफ, भारत, संघर्षविराम उल्लंघन, कश्‍मीर, Pakistan, Nawaz Sha, India, Ceasefie Violations, Kashmir
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com