फिर किया पाकिस्तान ने सीज फायर उल्लंघन
- एक बार फिर मंगलवार सुबह जम्मू के पुंछ मे युद्धविराम का उल्लंघन किया
- एलओसी पर तैनात भारतीय सेना भी पाक फायरिंग का माकूल जवाब दे रही है
- इस साल अब तक पाकिस्तान करीब 240 दफ़ा युद्धविराम का उल्लंघन कर चुका है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:
पाकिस्तान ने एक बार फिर मंगलवार सुबह जम्मू के पुंछ मे युद्धविराम का उल्लंघन किया. सुबह 6.45 से बिम्भर गली और पुंछ सेक्टर मे बिना किसी उकसावे की गोलाबारी शुरू कर दी. पाकिस्तान छोटे हथियारों से लेकर मोर्टार तक से फायरिंग कर रहा है. एलओसी पर तैनात भारतीय सेना भी पाक फायरिंग का माकूल जवाब दे रही है. बता दें कि सोमवार को दोनों देशों के डीजीएमओ की वार्ता हुई थी.
सोमवार को पुँछ से सटे राजौरी सेक्टर मे पाक सेना के फायरिंग मे एक जवान मुद्दस्सर अहमद शहीद हो गया था. शहीद हुआ जवान कश्मीर के त्राल का रहने वाला था. इतना ही नही पाक गोलाबारी मे एक नौ साल की बच्ची की भी मौत हो गईं थी और दो लोग घायल.
इस साल अब तक पाकिस्तान करीब 240 दफ़ा युद्धविराम का उल्लंघन कर चुका है जबकि पिछले साल 228 दफा ही पाकिस्तान ने युद्धविराम का उल्लंघन किया था. अभी जबकि साल खत्म होने मे पांच महीने बचे है.
सोमवार को पुँछ से सटे राजौरी सेक्टर मे पाक सेना के फायरिंग मे एक जवान मुद्दस्सर अहमद शहीद हो गया था. शहीद हुआ जवान कश्मीर के त्राल का रहने वाला था. इतना ही नही पाक गोलाबारी मे एक नौ साल की बच्ची की भी मौत हो गईं थी और दो लोग घायल.
इस साल अब तक पाकिस्तान करीब 240 दफ़ा युद्धविराम का उल्लंघन कर चुका है जबकि पिछले साल 228 दफा ही पाकिस्तान ने युद्धविराम का उल्लंघन किया था. अभी जबकि साल खत्म होने मे पांच महीने बचे है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं