विज्ञापन
This Article is From Jul 03, 2018

जम्मू कश्मीर में होगा पीडीपी-कांग्रेस गठबंधन? यह बोलीं महबूबा मुफ्ती

पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने जम्मू कश्मीर में सरकार गठन के लिए उनकी पार्टी और कांग्रेस के बीच संभावित गठबंधन के बारे में आई मीडिया रिपोर्टों को आज खारिज किया.

जम्मू कश्मीर में होगा पीडीपी-कांग्रेस गठबंधन? यह बोलीं महबूबा मुफ्ती
पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती (फाइल फोटो)
  • महबूबा ने पीडीपी-कांग्रेस के बीच संभावित गठबंधन को खारिज किया
  • उन्होंने कहा कि ऐसी अटकलों पर मुझे हंसी आती है
  • कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने भी ऐसी अटकलों को खारिज किया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
श्रीनगर: पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने जम्मू कश्मीर में सरकार गठन के लिए उनकी पार्टी और कांग्रेस के बीच संभावित गठबंधन के बारे में आई मीडिया रिपोर्टों को आज खारिज किया. महबूबा ने एक ट्वीट में कहा ,‘‘ जम्मू कश्मीर में सरकार गठन के लिए पीडीपी - कांग्रेस के बीच एक संभावित गठबंधन के बारे में मीडिया अटकलों के बारे में हंसी आती है. सोनिया जी और मेरे बीच भी बैठक होने की अटकल है. यह पूरी तरह से मनगंढत है और फेक न्यूज का एक और उदाहरण है.’’    
 
यह भी पढ़ें: PDP के साथ गठबंधन पर बोले गुलाम नबी आजाद, उनके साथ कभी अलायंस का सवाल ही नहीं

इससे पहले कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने यहां कहा था, ‘‘पीडीपी के साथ न अभी और न भविष्य में किसी गठबंधन का कोई सवाल ही नहीं है.’’ उन्होंने पीडीपी के किसी नेता से मिलने से भी इनकार किया. पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के शुक्रवार को यहां आने के बाद से कश्मीर घाटी के राजनीतिक हलकों में अटकलों का बाजार गर्म है. 

VIDEO: बड़ी खबर : गुलाम नबी आजाद के समर्थन में लश्कर-ए-तैयबा
गौरतलब है कि बीते दिनों जम्मू-कश्मीर में बीजेपी ने अचानक समर्थन वापस लेते हुए महबूबा सरकार को गिरा दिया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com