विज्ञापन
This Article is From Jul 01, 2017

जम्मू-कश्मीर में हवा में टकराने से बाल-बाल बचे इंडिगो और बीएसएफ के विमान

बीएसएफ के विमान में केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि सहित 12 लोग थे, इंडिगो के विमान में 180 यात्री सवार थे

जम्मू-कश्मीर में हवा में टकराने से बाल-बाल बचे इंडिगो और बीएसएफ के विमान
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के बनिहाल के हवाई क्षेत्र में शुकवार को इंडिगो और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के विमान हवा में आपस में टकराने से बाल बाल बचे. बीएसएफ के विमान में केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि सवार थे.

सूत्रों ने कहा कि स्वचालित अलर्ट के बंद होने के बाद बीच हवा में दोनों विमान खतरनाक ढंग से एक-दूसरे के पास आ गए. इसके बाद उनके पायलट अपने-अपने विमानों को एक सुरक्षित दूरी पर ले गए.

इंडिगो के विमान में 180 यात्री सवार थे जबकि बीएसएफ विमान में गृह सचिव सहित 12 लोग थे. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने घटना की जांच शुरू कर दी है. सूत्रों के अनुसार पायलट ने महर्षि को घटना की जानकारी नहीं दी.
(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com