विज्ञापन
This Article is From Jun 23, 2017

अमरनाथ में बर्फानी बाबा का आकार पिछले साल से बड़ा हुआ, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के इंतजाम

अमरनाथ यात्रा 29 जून से; बढ़ती जा रही दर्शन करने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वालों की तादाद, यात्रा पर आतंकियों का खतरा

अमरनाथ में हिम शिवलिंग (फाइल फोटो).
  • सरकार ने पिछले साल से दोगुने सुरक्षा बलों की तैनाती की
  • यात्रा के दौरान पत्थरबाजों के हंगामा करने का अंदेशा
  • राज्यपाल ने यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: इस साल शिव भक्तों के लिए अच्छी खबर है, पिछले साल के मुकाबले इस साल बाबा बर्फानी का आकार ज्यादा बड़ा है. बाबा भोलेनाथ के साथ मां पार्वती भी हैं और पहरे पर बैठे नंदी भी. अमरनाथ यात्रा इस साल 29 जून से शुरू हो रही है. दर्शन करने वालों की तादाद बढ़ती जा रही है और यात्रा पर खतरा भी.

केंद्रीय गृह मंत्रालय के आकलन के मुताबिक ईद के बाद घाटी में हिंसा बढ़ सकती है. यही कारण है कि मंत्रालय ने इस साल यात्रा के लिए सुरक्षा बलों की दोगुनी कम्पनियां तैनात की हैं. पिछले साल 115 कम्पनियां तैनात की गई थीं जबकि इस साल 210 कम्पनियां तैनात की गई हैं.

प्रधानमंत्री कार्यालय के राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने एनडीटीवी इंडिया से कहा "अमरनाथ यात्रा सही तरीके से निकले यह जिम्मेदारी सरकार की तो है साथ ही समाज की भी है. यह यात्रा पूरे भारत वर्ष की मिलीजुली परंपरा की प्रतीक है. यात्रा हिंदू करते हैं तो उनकी देखभाल दूसरे धर्म के लोग. जहां तक सुरक्षा का सवाल है, गृह मंत्री ने कई मीटिंग ली हैं और राज्य सरकार को अतिरिक्त बल दे दिए हैं."  

सबसे ज्यादा चिंता यात्रा के रूट को लेकर है. यह अंदेशा भी है कि कहीं पत्थरबाज हंगामा न करें. अभी तक यात्रा के लिए दो लाख से ज्यादा यात्रियों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है. मुश्किल उन लोगों को लेकर है जो अचानक बिना रजिस्ट्रेशन के घाटी पहुंच जाते हैं.

उधर अमरनाथ श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष राज्यपाल एनएन वोहरा ने शुक्रवार को यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की. राजभवन में राज्य प्रशासन, सेना, अर्ध सैन्यबलों और खुफिया एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए राज्यपाल ने यात्रा की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी एजेंसियों को निरंतर समन्वय बनाए रखने को कहा. खतरे को देखते हुए मंत्रालय ने भी एक डेलीगेशन श्रीनगर भेज दिया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com