विज्ञापन
This Article is From Jun 28, 2017

अमरनाथ यात्रा कल से, खुफिया रिपोर्ट में बड़े आतंकवादी हमले की चेतावनी

खुफिया सूचनाओं के मुताबिक आतंकवादियों से 100 से 150 श्रद्धालुओं और करीब सौ पुलिस अधिकारियों की हत्या करने के लिए कहा गया

अमरनाथ यात्रा कल से, खुफिया रिपोर्ट में बड़े आतंकवादी हमले की चेतावनी
प्रतीकात्मक फोटो.
  • प्रशासन ने सुरक्षा पैमाने को उच्चतम स्तर पर पहुंचा दिया
  • यात्रा के लिए 2.30 लाख यात्रियों ने पंजीकरण कराया
  • खुफिया इनपुट के आधार पर सुरक्षा के मापदंड बनाए गए
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
जम्मू /श्रीनगर: कश्मीर में सालाना होने वाली अमरनाथ यात्रा गुरुवार से शुरू हो रही है. वहीं, खुफिया रिपोर्ट ने इस यात्रा पर आतंकवादी हमले की चेतावनी दी है. प्रशासन ने सैटेलाइट ट्रैकिंग सिस्टम शामिल करने के साथ ही सुरक्षा पैमाने को उच्चतम स्तर पर पहुंचा दिया है.

यह 40 दिन लंबी अमरनाथ तीर्थयात्रा कल जम्मू से शुरू होगी, यह स्थान गुफा से 200 किलोमीटर की दूरी पर है. अमरनाथ की पवित्र गुफा दक्षिणी कश्मीर के पहाड़ी क्षेत्र में स्थित है.

इस यात्रा के लिए 2.30 लाख यात्रियों ने पंजीकरण कराया है. अनंतनाग और गंदेरबाल जिलों के पहलगाम और बालटाल आधार शिविर से कल 4,000 यात्रियों के पहले जत्थे को उप मुख्यमंत्री निर्मल सिंह हरी झंडी दिखाएंगे.

पुलिस महानिरीक्षक मुनीर खान द्वारा सेना, सीआरपीएफ और राज्य के कई डीआईजी को लिखे गए खत में कहा गया है, ''एसएसपी अनंतनाग से प्राप्त किए गए खुफिया इनपुट के मुताबिक आतंकवादियों को 100 से 150 श्रद्धालुओं और करीब 100 पुलिस अधिकारियों की हत्या करने को कहा गया है.'' महानिरीक्षक ने खत में कहा है, ''इनपुट को एचयूएमआईएनटी (हयूमन इंटेलिजेंस) के तौर पर देखा गया है और आगे इसकी पुष्टि की जरूरत है.'' उन्होंने कहा कि इस स्तर पर किसी आतंकवादी संगठन द्वारा हमले की संभावना को खारिज नहीं किया जा सकता है.

खत में कहा गया है, ''यात्रा दस्ते पर हमला गोलीबारी के रूप में हो सकती है, जिससे देश में सांप्रदायिक तनाव फैल सकता है.'' यह खत व्हाट्स ऐप ग्रुप में भी शेयर हो रहे हैं.

उन्होंने खत में यह भी पूछा है कि किसकी कॉपी लीक होकर सोशल मीडिया में वायरल हो रही है. जम्मू-कश्मीर के डीजीपी एसपी वैद ने कहा है कि किसी ने लोगों में घबराहट पैदा करने के लिए इसे फैलाया है. पुलिस, सेना, बीएसएफ और सीआरपीएफ को मिलाकर यहां 35,000 से 40,000 सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है.

सीआरपीएफ के विशेष महानिदेशक एसएन श्रीवास्तव ने कहा कि इस यात्रा को किसी भी घटना से बचाने के लिए सबसे बड़ा सुरक्षा तंत्र स्थापित किया गया है.

खुफिया चेतावनी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ''मैं सार्वजनिक रूप से इस पर बात करना नहीं चाहूंगा लेकिन आप कश्मीर की स्थिति को जानते हैं. हमने खुफिया इनपुट के आधार पर मापदंड बनाए हैं और सुरक्षा का सही इंतजाम किया है.''

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com