जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में एक घर में आग लगने के बाद दम घुटने से पूर्व पुलिस उपाधीक्षक और तीन वर्षीय एक बच्चे समेत छह लोगों की मौत हो गई. आग से घायल हुए चार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के अनुसार मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात करीब ढाई बजे जब स्थानीय लोगों ने आग देखी तो वे तत्काल वहां पहुंचे. उसने बताया कि आग लगने के कारण घर के अंदर धुआं भर गया जिससे उसमें रहने वाले लोगों का सोते समय दम घुट गया.
जब सो रहे थे, तब घर में लगी आग
कठुआ के शिव नगर इलाके के इस घर में जिस समय आग लगी, उसमें रहने वाले लोग सो रहे थे. अधिकारियों ने बताया कि उन लोगों को कठुआ के सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) सह अस्पताल ले जाया गया, जहां दो नाबालिगों समेत छह लोगों को मृत घोषित कर दिया गया. एक अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान पूर्व पुलिस उपाधीक्षक अवतार कृष्ण रैना (81), उनकी बेटी बरखा रैना (25), उसका बेटा तकश (तीन), गंगा भगत (17), दानिश भगत (15) और अदविक (छह) के रूप में हुई है.
दम घुटने से गई 6 लोगों की जान
घायलों में 61 वर्षीय स्वर्णा (अवतार कृष्ण रैना की पत्नी), नीतू देवी (40), अरुण कुमार (15) और 69 वर्षीय एक अन्य महिला शामिल हैं. अस्पताल के प्राचार्य डॉ. सुरिंदर अत्री ने बताया, ‘‘दस लोगों को अस्पताल लाया गया जिनमें से छह लोगों को मृत घोषित कर दिया गया और चार अन्य का उपचार किया जा रहा है.'' उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि दम घुटने के कारण उनकी मौत हुई. उन्होंने बताया कि किसी के भी शरीर पर जलने के निशान नहीं है.
डॉक्टर ने क्या कुछ बताया
चिकित्सक ने कहा, ‘‘घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. हाल ही में सेवानिवृत्त हुईं हमारी सहायक नर्स किराए के घर में रह रही थीं. यह घटना आधी रात के बाद दो से तीन बजे के बीच की है. उन्होंने (नर्स ने) फोन पर घटना की सूचना दी और मैंने तुरंत पुलिस तथा दमकल विभाग को सूचित किया.'' छात्र रॉकी शर्मा ने कहा कि वह देर रात पढ़ाई कर रहे थे, तभी उन्होंने आग देखी और अन्य लोगों के साथ तत्काल वहां पहुंचे. उन्होंने कहा, ‘‘आग पूरे ‘ड्राइंग रूम' में थी और धुआं अन्य कमरों में फैल गया, जिससे मौतें हुईं.''पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं