कश्मीर के शोपियां में बुधवार की सुबह सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को मार गिराया है. फिलहाल गोलाबारी खत्म होने की खबर है लेकिन एहतियात के तौर पर सुरक्षाबल इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चला रहे हैं. जम्मू कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ और सेना को रात में ही शोपियां जिले के जैनापोरा के मेलहोरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खबर मिली थी. जानकारी मिलते ही सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर कर तलाशी अभियान शुरु कर दिया.
खुद को सुरक्षा बलों से घिरता देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी. दोनों ओर से चली फायरिंग में चार आतंकी ढेर हो गए. आतंकियों के शव बरामद कर लिये गए है लेकिन अभी तक मारे गए आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई है. मारे गए आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद हुआ है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं