विज्ञापन
This Article is From Jul 07, 2016

परिजन की सहमति के बाद ‘ब्रेन डेड’ युवक के चार अंगों का किया गया प्रत्यारोपण

परिजन की सहमति के बाद ‘ब्रेन डेड’ युवक के चार अंगों का किया गया प्रत्यारोपण
प्रतीकात्मक फोटो
जयपुर: जयपुर के सवाई मानसिंह चिकित्सालय के चिकित्सकों द्वारा पोलीट्रॉमा की गहन इकाई में भर्ती 22 साल के एक मरीज के ब्रेन डेड घोषित होने के बाद परिजन की सहमति से उसके दो गुर्दे, जिगर और दिल अन्य मरीजों में प्रत्यारोपित किया गया। सवाईमान सिंह चिकित्सालय के अंग प्रत्यारोपण विभाग के संयोजक डॉ. विनय तोमर ने बताया कि गत शनिवार को सड़क हादसे में घायल नवीन कुमार मीणा को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उपचार के दौरान चिकित्सकों ने उसे ‘ब्रेन डेड’ घोषित कर दिया।

अंग दान करने के लिए तैयार हुए परिजन
तोमर ने बताया कि चिकित्सकों और अंग प्रत्यारोपण पर जनजागरण बढ़ाने वाले एक स्वंयसेवी संगठन ‘मोहन फाउंडेशन जयपुर सिटिजन फोरम’ ने ब्रेन डेड घोषित मीणा के परिजन से बातचीत की जिस पर उसके परिजन उसके अंग दान करने के लिए तैयार हो गए। उन्होंने बताया कि परिजन की सहमति के बाद मीणा के चार अंग- दो गुर्दे, जिगर, दिल - निकाल कर उनका प्रत्यारोपण इस बीमारी से जुझ रहे रोगियों में किया गया। तोमर के अनुसार सवाई मान सिंह अस्पताल में भर्ती गुर्दे के रोगियों को गुर्दे, जयपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती जिगर के एक रोगी को जिगर का प्रत्यारोपण किया गया जबकि दिल दिल्ली के ओखला स्थित फोर्टिस अस्पताल हवाई मार्ग से भेजा गया है जहां भर्ती एक रोगी को प्रत्यारोपित किया जायेगा।

पिता गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं...
मीणा के पिता शंकरलाल मीणा ने कहा कि बच्चे का अंगों का दान करके वह गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं क्योंकि उसके अंगों से चार लोगों को नई जिंदगी मिली है। उन्होंने कहा कि बेटा मेरा मरा नहीं... अमर हो गया। राजस्थान के चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने ब्रेन डेड से संबंधित मामलों में सभी आवश्यक जांच एवं दवाइयां निशुल्क उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ब्रेन डैड, युवक, अंगों का प्रत्यारोपण, जयपुर, Brain Dead, Youth, Transplantation Of Organs, Jaipur
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com