विज्ञापन
This Article is From May 29, 2016

मौसम ठीक होने के बाद पीएम मोदी के विमान ने जयपुर से दिल्‍ली के लिए भरी उड़ान

मौसम ठीक होने के बाद पीएम मोदी के विमान ने जयपुर से दिल्‍ली के लिए भरी उड़ान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
जयपुर: दिल्ली में मौसम ठीक होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विमान जयपुर के सांगानेर हवाई अड्डे से राष्ट्रीय राजधानी के लिए रवाना हो गया। शहर के पुलिस आयुक्त संजय अग्रवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में मौसम ठीक होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी का विमान दिल्ली के लिए रवाना हो गया।

दिल्ली में मौसम खराब होने के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमान के मार्ग में परिवर्तन कर उसे रविवार रात करीब 9.30 बजे जयपुर के सांगानेर हवाईअड्डे पर उतारा गया। प्रधानमंत्री के विमान के जयपुर के सांगानेर हवाईअड्डे पर उतरने की सूचना मिलने के साथ ही यहां सुरक्षा प्रबंध कड़े कर दिए गए थे।

सांगानेर हवाईअड्डे के निदेशक बी.के. तैलंग ने बताया कि प्रधानमंत्री को दिल्ली ले जा रहे विमान को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में खराब मौसम के कारण यहां उतारा गया। राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सांगानेर हवाईअड्डे पर उनकी अगवानी की। दो घंटे बाद भी पीएम मोदी विमान से नहीं उतरे और वसुंधरा राजे ने उनसे विमान में जाकर मुलाकात की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, मौसम, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विमान, जयपुर, सांगानेर हवाईअड्डा, Bad Weather, Delhi, Prime Minister, Narendra Modi, Jaipur, Sanganer Airport
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com