विज्ञापन
This Article is From Jul 20, 2016

अवैध लिंग जांच में शामिल पाए गए गुजरात का डॉक्टर और राजस्थान की एएनएम गिरफ्तार

अवैध लिंग जांच में शामिल पाए गए गुजरात का डॉक्टर और राजस्थान की एएनएम गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर
जयपुर: लिंग चयन प्रतिषेद अधिनियम (पीसीपीएनडीटी) के तहत राज्य निरीक्षण दल ने गुजरात के एक चिकित्सक एवं राजस्थान की एक एएनएम को गिरफ्तार कर लिया गया है। अवैध लिंग जांच कार्य में लिप्त इन दोनों के पास से 21 हजार रुपये की राशि जब्त कर जयपुर के पीबीआई थाने में मुकदमा दर्ज किया है।

राज्य समुचित प्राधिकारी अध्यक्ष एवं विशेष शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग नवीन जैन ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के अनुसार उदयपुर के पड़ूना उपकेन्द्र पर कार्यरत एएनएम निर्मला कुमारी की सोनोग्राफी द्वारा भ्रूण लिंग जांच में लिप्त होना बताया गया।

उन्होंने बताया कि राजस्थान की एएनएम पर 45 दिनों तक निगरानी रखकर गुजरात के हिम्मतनगर के चिकित्सक डॉ. जितेन्द्र कुमार शुक्ल के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया है। उन्होंने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीसीपीएनडीटी प्रकोष्ठ रघुवीर सिंह के नेतृत्व में डिकॉय दल गठित किया एवं इस दल में एक गर्भवती महिला शामिल करते हुए उसे एएनएम निर्मला के पास डिकॉय राशि 21 हजार के साथ भ्रूण लिंग जांच कराने की कार्यवाही के लिए कहा गया।

जैन ने बताया कि गत 17 जुलाई को एएनएम निर्मला गर्भवती महिला को उदयपुर से गुजरात के हिम्मतनगर में देवपूजन हॉस्पिटल लेकर पहुंची। उन्होंने बताया कि जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक हिम्मतनगर के सहयोग से राज्य के डिकॉय दल ने देवपूजन हॉस्पिटल के डॉ. जितेन्द्र कुमार शुक्ल एवं एएनएम निर्मला कुमारी को डिकॉय महिला के भ्रूण की लिंग जांच करते पाया।

एक सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया कि डिकॉय दल ने चिकित्सक के पास से 7 हजार रुपये एवं एएनएम के पास से 14 हजार रुपये के अंकित नोट बरामद किये गये हैं। उन्होंने बताया कि पीसीपीएनडीटी प्रकोष्ठ द्वारा गत 3 माह में यह तीसरा सफल डिकॉय ऑपरेशन है।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जयपुर, राजस्थान, अवैध लिंग जांच, Jaipur, Rajasthan, Illegal Sex Determination Test, Rajasthan And Gujarat, Gujarat, गुजरात
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com