IPL के पिछले सीजन तक रैना और धोनी एक ही टीम चेन्नई सुपर किंग्स से खेलते थे (फाइल फोटो)
आईपीएल में राजकोट में हुए मैच में सुरेश रैना की गुजरात लॉयन्स टीम ने एमएस धोनी पुणे टीम को 7 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही आईपीएल में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले सुरेश रैना ने एक शानदार रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। रैना ने अपनी टीम के साथ अब तक 81 मैचों में जीत दर्ज की है, वहीं उनके दोस्त और अब प्रतिद्वंद्वी एमएस धोनी ने अपनी टीम के साथ 79 मैचों में जीत दर्ज की है।
अब अलग-अलग हैं टीमें
यह पहला मौका था जब आईपीएल में सुरेश रैना अपने पूर्व कप्तान धोनी के सामने थे। वह भी दोनों कप्तान के रोल में। अब तक धोनी और सुरेश रैना चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक साथ, एक ही रंग की जर्सी में नजर आते थे, लेकिन अब दोनों खिलाड़ियों ने टीमें बदली हैं तो दोनों के रिकॉर्ड भी बदलने लगे हैं।
बैटिंग में भी आगे रैना
सुरेश रैना की गुजरात टीम ने आईपीएल 9 में दो में से दो मैच में जीत का रिकॉर्ड कायम रखा है। बल्लेबाजी के निजी रिकॉर्ड में सुरेश रैना प्रतिद्वंद्वी कप्तान धोनी से कहीं आगे हैं। रैना ने आईपीएल के 134 मैचों में 1 शतक और 25 अर्द्धशतकों (औसत 34.02, स्ट्राइक रेट 139.71) के सहारे 3743 रन बनाए हैं। धोनी ने 131 मैचों में 15 अर्द्धशतकों के सहारे (औसत 39.57, स्ट्राइक रेट 139.64) 3008 रन बनाए हैं।
अब अलग-अलग हैं टीमें
यह पहला मौका था जब आईपीएल में सुरेश रैना अपने पूर्व कप्तान धोनी के सामने थे। वह भी दोनों कप्तान के रोल में। अब तक धोनी और सुरेश रैना चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक साथ, एक ही रंग की जर्सी में नजर आते थे, लेकिन अब दोनों खिलाड़ियों ने टीमें बदली हैं तो दोनों के रिकॉर्ड भी बदलने लगे हैं।
बैटिंग में भी आगे रैना
सुरेश रैना की गुजरात टीम ने आईपीएल 9 में दो में से दो मैच में जीत का रिकॉर्ड कायम रखा है। बल्लेबाजी के निजी रिकॉर्ड में सुरेश रैना प्रतिद्वंद्वी कप्तान धोनी से कहीं आगे हैं। रैना ने आईपीएल के 134 मैचों में 1 शतक और 25 अर्द्धशतकों (औसत 34.02, स्ट्राइक रेट 139.71) के सहारे 3743 रन बनाए हैं। धोनी ने 131 मैचों में 15 अर्द्धशतकों के सहारे (औसत 39.57, स्ट्राइक रेट 139.64) 3008 रन बनाए हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आईपीएल 9, आईपीएल 2016, सुरेश रैना, एमएस धोनी, गुजरात लॉयन्स, राइजिंग पुणे सुपरजायन्ट्स, आईपीएल, IPL9, IPL 2016, Suresh Raina, MS Dhoni, Gujrat Lions, Rising Pune Super Giants, Rising Pune Supergiants, IPL