दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी जॉन्टी रॉड्स ने भारत में जन्मी अपनी बेटी का नाम इंडिया रखा है
नई दिल्ली:
मुंबई इंडियंस के फ़ील्डिंग कोच जॉन्टी रॉड्स इन दिनों आईपीएल 9 में वयस्त हैं, हालांकि इस बीच उन्होंने वक्त निकाल कर अपनी बेटी 'इंडिया' के लिए ख़ास हवन करवाया। पूजा की तस्वीर रॉड्स ने अपने इनस्टाग्राम अकाउंट पर लगाई। रॉड्स तस्वीर में धोती पहने बैठे दिखाई दे रहे हैं और उनके बगल में बेटी इंडिया और पत्नी भी बैठीं हैं।
जॉन्टी ने भारत में जन्मी अपनी बेटी का नाम इंडिया रखा है। इससे पहले भी रॉड्स दक्षिण भारत के मंदिरों में बेटी के लिए पूजा करवा चुके हैं। रॉड्स की बेटी इंडिया जैनी रॉड्स पिछले साल अप्रैल में आईपीएल के दौरान मुंबई में पैदा हुई थी।
दक्षिण अफ़्रीका के खिलाड़ी रॉड्स को भारत से ख़ास लगाव रहा है और वह यहां की संस्कृति से काफ़ी प्रभावित रहे हैं। रॉड्स ने तमिलनाडु के अन्नामलाई मंदिर में परिवार साथ पूजा करने जा चुके हैं, जिसकी तस्वीर भी उनके इस्टाग्राम अकाउंट पर मौजूद है।
गौरतलब है कि 46 साल के रॉड्स अफ़्रीकी टीम के लिए 52 टेस्ट और 245 वनडे खेल चुके हैं।
जॉन्टी ने भारत में जन्मी अपनी बेटी का नाम इंडिया रखा है। इससे पहले भी रॉड्स दक्षिण भारत के मंदिरों में बेटी के लिए पूजा करवा चुके हैं। रॉड्स की बेटी इंडिया जैनी रॉड्स पिछले साल अप्रैल में आईपीएल के दौरान मुंबई में पैदा हुई थी।
दक्षिण अफ़्रीका के खिलाड़ी रॉड्स को भारत से ख़ास लगाव रहा है और वह यहां की संस्कृति से काफ़ी प्रभावित रहे हैं। रॉड्स ने तमिलनाडु के अन्नामलाई मंदिर में परिवार साथ पूजा करने जा चुके हैं, जिसकी तस्वीर भी उनके इस्टाग्राम अकाउंट पर मौजूद है।
गौरतलब है कि 46 साल के रॉड्स अफ़्रीकी टीम के लिए 52 टेस्ट और 245 वनडे खेल चुके हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
जॉन्टी रॉड्स, मुंबई इंडियंस, रोड्स की बेटी इंडिया, Jonty Rhodes, Mumbai Indians, Rhodes Daughter India