विज्ञापन
This Article is From May 02, 2016

जॉन्टी रॉड्स ने बेटी 'इंडिया' के लिए करवाई विशेष पूजा

जॉन्टी रॉड्स ने बेटी 'इंडिया' के लिए करवाई विशेष पूजा
दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी जॉन्टी रॉड्स ने भारत में जन्मी अपनी बेटी का नाम इंडिया रखा है
नई दिल्ली: मुंबई इंडियंस के फ़ील्डिंग कोच जॉन्टी रॉड्स इन दिनों आईपीएल 9 में वयस्त हैं, हालांकि इस बीच उन्होंने वक्त निकाल कर अपनी बेटी 'इंडिया' के लिए ख़ास हवन करवाया। पूजा की तस्वीर रॉड्स ने अपने इनस्टाग्राम अकाउंट पर लगाई। रॉड्स तस्वीर में धोती पहने बैठे दिखाई दे रहे हैं और उनके बगल में बेटी इंडिया और पत्नी भी बैठीं हैं।
 

Performing Puja for baby India

A photo posted by @jontyrhodes8 on


जॉन्टी ने भारत में जन्मी अपनी बेटी का नाम इंडिया रखा है। इससे पहले भी रॉड्स दक्षिण भारत के मंदिरों में बेटी के लिए पूजा करवा चुके हैं। रॉड्स की बेटी इंडिया जैनी रॉड्स पिछले साल अप्रैल में आईपीएल के दौरान मुंबई में पैदा हुई थी।
 

Blessed to be in India; Annamalaiya Temple in Tamil Nadu #landofherbirth

A photo posted by @jontyrhodes8 on


दक्षिण अफ़्रीका के खिलाड़ी रॉड्स को भारत से ख़ास लगाव रहा है और वह यहां की संस्कृति से काफ़ी प्रभावित रहे हैं। रॉड्स ने तमिलनाडु के अन्नामलाई मंदिर में परिवार साथ पूजा करने जा चुके हैं, जिसकी तस्वीर भी उनके इस्टाग्राम अकाउंट पर मौजूद है।
 

A photo posted by @jontyrhodes8 on


गौरतलब है कि 46 साल के रॉड्स अफ़्रीकी टीम के लिए 52 टेस्ट और 245 वनडे खेल चुके हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जॉन्टी रॉड्स, मुंबई इंडियंस, रोड्स की बेटी इंडिया, Jonty Rhodes, Mumbai Indians, Rhodes Daughter India
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com