विज्ञापन
This Article is From May 06, 2016

IPL9 : जर्सी पर गलत स्पेलिंग लिखे जाने के बाद पुणे के उस्मान ख़्वाजा ने ट्वीट किया...

IPL9 : जर्सी पर गलत स्पेलिंग लिखे जाने के बाद पुणे के उस्मान ख़्वाजा ने ट्वीट किया...
उस्मान ख़्वाजा (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: आईपीएल में अपना पहला मैच खेलने वाले उस्मान ख़्वाजा ने जीत के साथ अपने करियर की शुरुआत की है। जीत की खुशी तो है ही लेकिन उन्हें एक बात की शिकायत भी है। पुणे सुपरजायंट्स की ओर से उन्हें जो टी-शर्ट मिली उसमें उनके नाम की स्पेलिंग गलत थी। ख़्वाजा को अंग्रेजी में 'KHAWAJA' लिखते हैं लेकिन पुणे ने उन्हें जो जर्सी दी थी उस पर उनका नाम 'KHWAJA' लिखा था। इस पर ख़्वाजा ने ट्वीट कर दिया कि 'लगता है पुणे की टीम 'Khwaja' का इंतज़ार कर रही थी। मुझे फिर घर चले जाना चाहिए।'
 
पुणे सुपरजाइंट्स ने भी ख़्वाजा के मज़ाक का जवाब मज़ाकिए अंदाज़ में ही दिया और अपनी गलती मानते हुए कहा कि लाखों सुपरजाइंट्स ने उन्हें चुनने में गलती नहीं की है।
 
गौरतलब है कि इस साल आईपीएल की नीलामी में किसी ने भी उस्मान ख्वाजा को नहीं खरीदा था। पुणे की टीम में जब केविन पीटरसन और फैफ डू प्लेसी घायल हो गए तब उन्हें टीम ने साइन किया। पहले मैच में उन्होंने 27 गेंद पर 30 रन बनाए और रहाणे के साथ सलामी जोड़ी के लिए 59 रन जोड़े और टीम की जीत की नींव रखी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उस्मान ख्वाजा, आईपीएल9, पुणे सुपर जाइंट्स, Usman Khawaja, IPL9, Pune Super Giants