नई दिल्ली:
आईपीएल का नौवां संस्करण जारी है, और इस बार ट्रॉफी कौन जीतेगा, इसे लेकर बहस शुरू हो चुकी है। दुनियाभर के बेहतरीन खिलाड़ियों ने अब तक पिछले आठ संस्करणों में अलग-अलग टीमों की तरफ से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया, और जिनका प्रदर्शन ज़्यादा शानदार रहा, उनकी टीमें आईपीएल के ताज पहन भी चुकी हैं, लेकिन यहां एक टीम ऐसी भी है, जिसमें हमेशा से ऐसे कई नाम मौजूद रहे, जो दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ी कहे जाते हैं, और वे कई बार बेहतरीन प्रदर्शन करने के बावजूद कभी आईपीएल चैम्पियन बनने का सुख हासिल नहीं कर पाए...
कौन है यह टीम...?
जिस टीम की बात हम कर रहे हैं, वह है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (आरसीबी), जो दो बार फाइनल और दो बार सेमीफाइनल तक पहुंच चुके हैं, लेकिन कभी चैम्पियन नहीं बने... गौरतलब है कि आरसीबी की तरफ से भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली, कैरेबियाई विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल, दक्षिण अफ्रीकी तूफान कहे जाने वाले एबी डि विलियर्स, दक्षिण अफ्रीका के ही धुरंधर हरफनमौला जैक कालिस, श्रीलंकाई दिग्गज तिलकरत्ने दिलशान, 50-ओवर वर्ल्ड कप, 2011 के भारतीय हीरो युवराज सिंह, दुनिया में सबसे ज़्यादा टेस्ट विकेट चटकाने वाले श्रीलंकाई मुथैया मुरलीधरन, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन और 'द वॉल' और 'मिस्टर डिपेन्डेबल' जैसे नामों से मशहूर पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ जैसे खिलाड़ी इस टीम का हिस्सा रह चुके हैं...
कौन-कौन रह चुके हैं आरसीबी के कप्तान...?
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर टीम पहले चार सेशन तक हर बार अपने कप्तान बदलती रही... 2008 के पहले संस्करण में आरसीबी के कप्तान राहुल द्रविड़ थे, लेकिन टीम कुछ खास नहीं कर पाई... अगले सत्र के लिए इंग्लैंड के केविन पीटरसन को टीम की कप्तानी सौंपी गई, और टीम फाइनल तक पहुंची, लेकिन डेक्कन चार्जर्स (हैदराबाद) से 6 रन से हार गए... अगले साल महान भारतीय लेग-स्पिनर अनिल कुंबले टीम के कप्तान बने और इस बार भी आरसीबी सेमीफाइनल तक पहुंची, लेकिन वहां मुंबई इंडियन्स से 35 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा...
इसके बाद 2011 और 2012 में न्यूज़ीलैंड के स्पिन गेंदबाज डेनियल विटोरी को टीम की कमान सौंपी गई... वर्ष 2011 में रॉयल चैलेंजर्स एक बार फिर फाइनल तक पहुंचे, लेकिन चैम्पियन बनने का भी फिर टूट गया, जब चेन्नई सुपरकिंग्स ने उन्हें 58 रन से हरा दिया... 2012 में आरसीबी कुछ खास कर ही नहीं पाए थे...
कोहली की कप्तानी में क्या-क्या हुआ, कैसा खेली आरसीबी...?
वर्ष 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की कप्तानी विराट कोहली को दे दी गई, जो पिछले चार संस्करणों से कप्तान हैं, लेकिन रॉयल चैलेंजर्स अभी तक चैम्पियन बनने की बाट ही जोह रहे हैं... वर्ष 2013 में आरसीबी अंक तालिका में पांचवें स्थान पर थी, और 2014 में दो स्थान और फिसलकर सातवें पायदान पर पहुंच गई... 2015 में प्रदर्शन कुछ सुधरा, और टीम एक बार फिर अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई, लेकिन फाइनल से पहले ही दूसरे क्वालिफायर मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स से तीन विकेट से हार गई।
नौवें संस्करण में कैसा खेल रही है बैंगलौर की टीम...?
इस बार भी विराट कोहली ही टीम के कप्तान हैं, और उनके पास कई शानदार खिलाड़ी मौजूद हैं... वेस्ट इंडीज़ के क्रिस गेल, दक्षिण अफ्रीका के शानदार बैट्समैन एबी डि विलियर्स, वेस्ट इंडीज़ के ही बेहतरीन ऑलराउंडर डैरेन सैमी, ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर शेन वॉटसन, न्यूज़ीलैंड के पेस बॉलर एडम मिल्ने, वेस्ट इंडीज़ के स्पिन गेंदबाज सैमुअल बद्री टीम में हैं... वैसे, ऑस्ट्रेलिया के पेस बॉलर मिशेल स्टार्क भी टीम में हैं, लेकिन चोटिल होने की वजह से अभी तक खेल नहीं पाए हैं...
वैसे, अभी तक आईपीएल 2016 में आरसीबी कुछ खास नहीं कर पाई है, और खेले हुए तीन मैचों में से एक जीत और दो हार के साथ अंक तालिका में सातवें स्थान पर है... लेकिन चूंकि अभी बहुत-से मैच बाकी हैं, यह उम्मीद की जा सकती है कि विराट कोहली की कप्तानी में आरसीबी शायद कुछ 'खास' कर दिखाए...
कौन है यह टीम...?
जिस टीम की बात हम कर रहे हैं, वह है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (आरसीबी), जो दो बार फाइनल और दो बार सेमीफाइनल तक पहुंच चुके हैं, लेकिन कभी चैम्पियन नहीं बने... गौरतलब है कि आरसीबी की तरफ से भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली, कैरेबियाई विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल, दक्षिण अफ्रीकी तूफान कहे जाने वाले एबी डि विलियर्स, दक्षिण अफ्रीका के ही धुरंधर हरफनमौला जैक कालिस, श्रीलंकाई दिग्गज तिलकरत्ने दिलशान, 50-ओवर वर्ल्ड कप, 2011 के भारतीय हीरो युवराज सिंह, दुनिया में सबसे ज़्यादा टेस्ट विकेट चटकाने वाले श्रीलंकाई मुथैया मुरलीधरन, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन और 'द वॉल' और 'मिस्टर डिपेन्डेबल' जैसे नामों से मशहूर पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ जैसे खिलाड़ी इस टीम का हिस्सा रह चुके हैं...
कौन-कौन रह चुके हैं आरसीबी के कप्तान...?
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर टीम पहले चार सेशन तक हर बार अपने कप्तान बदलती रही... 2008 के पहले संस्करण में आरसीबी के कप्तान राहुल द्रविड़ थे, लेकिन टीम कुछ खास नहीं कर पाई... अगले सत्र के लिए इंग्लैंड के केविन पीटरसन को टीम की कप्तानी सौंपी गई, और टीम फाइनल तक पहुंची, लेकिन डेक्कन चार्जर्स (हैदराबाद) से 6 रन से हार गए... अगले साल महान भारतीय लेग-स्पिनर अनिल कुंबले टीम के कप्तान बने और इस बार भी आरसीबी सेमीफाइनल तक पहुंची, लेकिन वहां मुंबई इंडियन्स से 35 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा...
इसके बाद 2011 और 2012 में न्यूज़ीलैंड के स्पिन गेंदबाज डेनियल विटोरी को टीम की कमान सौंपी गई... वर्ष 2011 में रॉयल चैलेंजर्स एक बार फिर फाइनल तक पहुंचे, लेकिन चैम्पियन बनने का भी फिर टूट गया, जब चेन्नई सुपरकिंग्स ने उन्हें 58 रन से हरा दिया... 2012 में आरसीबी कुछ खास कर ही नहीं पाए थे...
कोहली की कप्तानी में क्या-क्या हुआ, कैसा खेली आरसीबी...?
वर्ष 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की कप्तानी विराट कोहली को दे दी गई, जो पिछले चार संस्करणों से कप्तान हैं, लेकिन रॉयल चैलेंजर्स अभी तक चैम्पियन बनने की बाट ही जोह रहे हैं... वर्ष 2013 में आरसीबी अंक तालिका में पांचवें स्थान पर थी, और 2014 में दो स्थान और फिसलकर सातवें पायदान पर पहुंच गई... 2015 में प्रदर्शन कुछ सुधरा, और टीम एक बार फिर अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई, लेकिन फाइनल से पहले ही दूसरे क्वालिफायर मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स से तीन विकेट से हार गई।
नौवें संस्करण में कैसा खेल रही है बैंगलौर की टीम...?
इस बार भी विराट कोहली ही टीम के कप्तान हैं, और उनके पास कई शानदार खिलाड़ी मौजूद हैं... वेस्ट इंडीज़ के क्रिस गेल, दक्षिण अफ्रीका के शानदार बैट्समैन एबी डि विलियर्स, वेस्ट इंडीज़ के ही बेहतरीन ऑलराउंडर डैरेन सैमी, ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर शेन वॉटसन, न्यूज़ीलैंड के पेस बॉलर एडम मिल्ने, वेस्ट इंडीज़ के स्पिन गेंदबाज सैमुअल बद्री टीम में हैं... वैसे, ऑस्ट्रेलिया के पेस बॉलर मिशेल स्टार्क भी टीम में हैं, लेकिन चोटिल होने की वजह से अभी तक खेल नहीं पाए हैं...
वैसे, अभी तक आईपीएल 2016 में आरसीबी कुछ खास नहीं कर पाई है, और खेले हुए तीन मैचों में से एक जीत और दो हार के साथ अंक तालिका में सातवें स्थान पर है... लेकिन चूंकि अभी बहुत-से मैच बाकी हैं, यह उम्मीद की जा सकती है कि विराट कोहली की कप्तानी में आरसीबी शायद कुछ 'खास' कर दिखाए...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आईपीएल 2016, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर, आरसीबी, विराट कोहली, क्रिस गेल, एबी डि विलियर्स, IPL9, Royal Challengers Bangalore, RCB, Virat Kohli, Chris Gayle