विज्ञापन
This Article is From Apr 13, 2016

बीसीसीआई बोली- IPL को निशाना बनाया जा रहा है, मैचों को शिफ्ट करना आसान नहीं

बीसीसीआई बोली- IPL को निशाना बनाया जा रहा है, मैचों को शिफ्ट करना आसान नहीं
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली: महाराष्ट्र में सूखे की स्थिति के कारण बॉम्बे हाईकोर्ट के आईपीएल के 13 मैचों को स्थानान्तरित करने के आदेश से सकते में आए बीसीसीआई ने कहा कि इस लीग को बेवजह निशाना बनाया गया है और टूर्नामेंट के बीच में मैचों का किसी दूसरे स्थान पर आयोजन आसान नहीं होगा।

बॉम्बे हाईकोर्ट ने बीसीसीआई से महाराष्ट्र से 30 अप्रैल के बाद होने वाले आईपीएल मैचों को स्थानांतरित करने के लिए कहा, क्योंकि यह राज्य पानी के गंभीर संकट से जूझ रहा है। महाराष्ट्र में मुंबई, पुणे और नागपुर तीन स्थानों पर आईपीएल मैच होने हैं। राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स और मुंबई इंडियन्स के घरेलू मैच महाराष्ट्र में होने थे। वहां 30 अप्रैल के बाद 13 मैचों का आयोजन होना है, जिनमें मुंबई में होने वाला फाइनल भी शामिल है।

'मैचों को शिफ्ट करना बेहद मुश्किल'
आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने कहा, 'आईपीएल का आयोजन विशाल स्तर पर होता है। सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। अब मैचों को स्थानांतरित करना मुश्किल होगा।' उन्होंने कहा, 'अभी तक हमारे पास लिखित आदेश नहीं है। जब हमें यह मिल जाएगा तो हम वैकल्पिक योजना पर काम करेंगे। हम हमेशा अदालत का सम्मान करते हैं। हमें अन्य फ्रेंचाइजी से बात करने की जरूरत है। महाराष्ट्र में होने वाले 19 में से 13 मैच स्थानांतरित किए जाएंगे और हमें इस पर काम करना होगा।'

'पांच सितारा होटलों के कितने स्विमिंग पूल बंद किए गए'
वहीं बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने कहा कि लीग को लेकर नकारात्मकता पैदा करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा, 'हम पीने के पानी का उपयोग नहीं कर रहे हैं। हमने कहा था कि हम केवल सीवेज के स्वच्छ किए गए पानी का उपयोग करेंगे। पांच सितारा होटलों के कितने स्विमिंग पूल बंद किए गए हैं। क्या लोगों ने अपने बगीचों में पानी देना बंद कर दिया है।'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईपीएल, बॉम्बे हाईकोर्ट, राजीव शुक्ला, बीसीबीआई, आईपीएल मैच, सूखा, IPL, Bombay High Court, Rajeev Shukla, BCCI, IPL Matches, Drought
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com