विज्ञापन
This Article is From May 04, 2016

जिसे IPL की नीलामी में किसी ने नहीं खरीदा, क्या वह खिलाड़ी संवार पाएगा पंजाब की किस्मत?

जिसे IPL की नीलामी में किसी ने नहीं खरीदा, क्या वह खिलाड़ी संवार पाएगा पंजाब की किस्मत?
बल्लेबाजी करते हाशिम अमला (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला बहुत जल्द आईपीएल में किंग्स 11 पंजाब की ओर से खेलते नजर आ सकते हैं। माना जा रहा है कि शॉन मार्श के घायल हो जाने के बाद टीम मैनेजमेंट की हाशिम अमला से बातचीत चल रही है और काफी हद तक मामला तय हो चुका है।

किसी ने आईपीएल की नीलामी में नहीं खरीदा था
किंग्स 11 पंजाब को एक ऐसे बल्लेबाज़ की तलाश है जो पारी की सधी हुई शुरुआत कर सके और लंबी पारी खेल सके। अभी तक पंजाब के लिए यह भूमिका मार्श निभा रहे थे, लेकिन उनके घायल होने के बाद अब पंजाब ही अमला की पसंद बने हैं। इसी साल अमला ने टेस्ट मैचों की कप्तानी छोड़ी थी, मगर किसी ने उन्हें आईपीएल की नीलामी में नहीं खरीदा।
 

88 टी-20 मुकाबले खेले हैं अमला
अमला ने अभी तक 88 टी-20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 31.25 की औसत से 2446 रन बनाए हैं। इस टी-20 विश्व कप में भी उन्होंने 4 मैचों में 120 रन बनाए थे, जिसमें 2 हाफ सेंचुरी शामिल थी। देखना है कि 7 मैचों में सिर्फ़ 2 जीत के साथ अंक तालिका में आखिरी पायदान पर बैठी पंजाब के लिए वो कितने कारगिर होते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हाशिम अमला, पंजाब, आईपीएल9, Hashim Amla, Punjab, IPL9
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com