
बिग ई और कोफी किंग्सटन ने IPL में मुंबई इंडियन्स का सपोर्ट किया...
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मुंबई में प्रमोशनल कार्यक्रम के लिए आए थे कोफी और बिग ई
इस दौरान दोनों ने मुंबई का खूब भ्रमण किया और तस्वीरें खिंचवाईं
दोनों ने गुजरात लॉयन्स और मुंबई इंडियन्स का मैच देखा

बिग ई और कोफी किंग्सटन ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के कार्यक्रम एक्सट्रा इनिंग्स में बतौर स्पेशल गेस्ट हिस्सा लिया. इसके बाद गुजरात लॉयंस और मुंबई इंडियन्स के बीच मैच देखा और मुंबई टीम को चीयर किया.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो दोनों प्रमोशनल एक्टीविटीज के लिए भरत आए थे. यहां उन्होंने इनमें भाग लिया और मुंबई घूमे. इस दौरान वह फेसबुक ऑफिस भी गए थे.

हालिया रिपोर्ट की मानें तो न्यू-डे की तिकड़ी एक बार फिर धूम मचाने के लिए तैयार है और जून के पहले हफ्ते तक उनके स्मैकडाउन में आने के कयास लगाए जा रहे हैं. WWE यूनिवर्स न्यू-डे की कमी को काफी महसूस कर था और उनके वापसी की खबरों से फैंस उत्साहित हैं.

Big E ने IPL Extra Innings का यह Video शेयर किया..
I love it here. @SonySIX @WWEIndia #eit20 pic.twitter.com/9wbPGZBg2a
— ShinigamE (@WWEBigE) May 10, 2017
गौरतलब है कि न्यू-डे के मेंबर कोफ़ी किंग्स्टन को घुटने में लगी चोट के कारण न्यू-डे का अभी तक स्मैकडाउन लाइव में डेब्यू नहीं हो पाया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं