राशिद खान ने अपनी बैटिंग काबिलियत से से सभी को चौंका दिया
नई दिल्ली:
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-11 में केकेआर के खिलाफ शनिवार को खेले गए दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में जिसने भी सनराइजर्स हैदराबाद के पुछल्ले राशिद खान के बल्ले का जलवा देखा, उसने दांतों तले उंगली तब ली. यह राशिद खान ही थे, 10 गेंदों पर नाबाद 34 रन से मैच की दिशा और दशा ही पूरी तरह बदल गई. एक समय सीमित रनसंख्या पर सिमट रही सनराइजर्स हैदराबाद के स्कोर में राशिद ने अपने तेवरों से ऐसा तड़का लगाया कि एकदम से पूरा माहौल बदल गया. इस बात का खुलासा किया है राशिद खान के कोच हस्ती गुल ने
यह भी पढ़े: SRH vs KKR, Qualifier 2: कुछ ऐसे राशिद खान बंद करा देते हैं काबुल के बाजार!
अफगानिस्तान के ननगरहार प्रांत के शिनवारी जिले के राशिद ने सबसे पहले स्थानीय कुची कबीलाई टीम के लिए बतौर बल्लेबाज खेलना शुरू किया था. लेकिन इस शुरुआत के बाद उन्हें लगातार प्रसिद्धि मिलती गई. इस बाबत अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी और राशिद के वर्तमान कोच हस्ती गुल आबिद ने कहा कि राशिद ने बतौर बल्लेबाज खेलना शुरू किया था. उन्होंने बताया कि बाकी दूसरे अफगानियों की तरह ही राशिद पाकिस्तान के पेशावर शहर में अपने परिवार के साथ बतौर शरणार्थी रहे.
VIDEO: विराट कोहली ने कुछ दिन पहले ही एनडीटीवी से बात की थी.
राशिद के कोच हस्ती गुल ने कहा कि राशिद नैसर्गिक प्रतिभा वाले खिलाड़ी हैं. और ऐसी योग्यता हजारों खिलाड़ियों में से किसी एक में ही होती है.
जिस किसी ने भी राशिद खान के छक्कों को देखा, उसे एक बार को भरोसा ही नहीं हुआ कि वह गेंदबाज हैं या बल्लेबाज. राशिद ने किसी विशेषज्ञ बल्लेबाज की तरह बैटिंग करते हुए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. साथ ही, दुनिया भर के क्रिकेट क्लबों, मैनेजरों को यह संदेश भी दे दिया कि वह बल्ले से क्या कारनामा कर सकते हैं. बहरहाल हम आपको बता दें कि सबसे पहले अफगानिस्तान की अंडर-19 टीम में राशिद खान का चयन बतौर बल्लेबाज ही हुआ था.It has been a mixed game the first innings for #OrangeArmy with a good start, some trouble in the middle but Rashid Khan comes to the rescue with 34 runs off 10 balls. Now it's on to the bowling attack for getting us the desired result.#SRHvKKR #IPL2018Playoffs #IPL2018 pic.twitter.com/aX3KweAyeq
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) May 25, 2018
यह भी पढ़े: SRH vs KKR, Qualifier 2: कुछ ऐसे राशिद खान बंद करा देते हैं काबुल के बाजार!
अफगानिस्तान के ननगरहार प्रांत के शिनवारी जिले के राशिद ने सबसे पहले स्थानीय कुची कबीलाई टीम के लिए बतौर बल्लेबाज खेलना शुरू किया था. लेकिन इस शुरुआत के बाद उन्हें लगातार प्रसिद्धि मिलती गई. इस बाबत अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी और राशिद के वर्तमान कोच हस्ती गुल आबिद ने कहा कि राशिद ने बतौर बल्लेबाज खेलना शुरू किया था. उन्होंने बताया कि बाकी दूसरे अफगानियों की तरह ही राशिद पाकिस्तान के पेशावर शहर में अपने परिवार के साथ बतौर शरणार्थी रहे.
राशिद ने इसी दौरान क्रिकेट सीखी. क्रिकेट खेलने के अलावा वह पढ़ाई पर भी पूरा ध्यान दे रहे थे. कोच ने बताया कि कुछ साल पहले जब अफगानिस्तान ए क्रिकेट टीम ने पेशावर में हिस्सा लिया, तो राशिद ने प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाफ 70 रन बना डाले. इसके बाद राशिद ने बतौर ओपनर कुची टीम के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलना शुरू किया. गुल ने कहा कि मैं उस समय सेलेक्टर था. और मैंने उनका चयन बतौर ओपनर अंडर-19 टीम में किया. इस क्लब टीम ने पाकिस्तान का दौरा किया. और इस दौरे में शानदार प्रदर्शन के बाद राशिद का चयन अफगानिस्तान अंडर-19 टीम में हो गया.He did it with his bat in the 1st innings and followed it up with his bowling and awesome fielding in the 2nd innings to win the much deserved Man of The Match award. Congratulations to @rashidkhan_19 as we get set to bring the cup back home #IPL2018#SRHvKKR #IPL2018Playoffs pic.twitter.com/mA6xZ9jhWH
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) May 25, 2018
VIDEO: विराट कोहली ने कुछ दिन पहले ही एनडीटीवी से बात की थी.
राशिद के कोच हस्ती गुल ने कहा कि राशिद नैसर्गिक प्रतिभा वाले खिलाड़ी हैं. और ऐसी योग्यता हजारों खिलाड़ियों में से किसी एक में ही होती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं