
डेविड वॉर्नर ने पंजाब के खिलाफ जीत का श्रेय अपने गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के शानदार प्रदर्शन को दिया (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
वॉर्नर ने हैदराबाद की जीत का श्रेय भुवनेश्वर की गेंदबाजी को दिया
कहा-मनन जब छक्के जड़ रहे थे तो पंजाब की जीत तय लग रही थी
मैक्सवेल बोले-मनन वोहरा की बेहतरीन पारी के बावजूद हारना दुखद
वार्नर ने आईपीएल के इस मैच को अविश्वसनीय करार दिया. उन्होंने कहा कि जीत का श्रेय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर को जाता है जिन्होंने 19 रन देकर पांच विकेट लिए. ऑस्ट्रेलिया के इस ओपनर ने कहा, ‘यह अविश्वसनीय मैच था. मनन वोहरा ने बेहतरीन बल्लेबाजी की लेकिन मैच को हमारे पक्ष में लाने का श्रेय भुवी को जाता है. मनन जब छक्के जड़ रहा था तब उनकी जीत तय लग रही थी, लेकिन दुर्भाग्य से एक ही टीम जीत सकती थी. यह अच्छा रहा कि भुवी ने आखिरी ओवरों में भी शानदार गेंदबाजी की. ’
किंग्स इलेवन के कप्तान ग्लेन मैक्सवेल ने भी इसे बेजोड़ मैच करार दिया. उन्होंने कहा, ‘यह बेजोड़ मैच था और इसे इस मुकाम तक मनन वोहरा ने पहुंचाया. दुर्भाग्य से उसे बाकी खिलाड़ियों से मदद नहीं मिली. लक्ष्य निश्चित तौर पर हासिल किया जा सकता था. इतनी बढ़िया पारी खेलने के बावजूद हारना बहुत दुखद है. वह सुपरस्टार है. ’ भुवनेश्वर ने कहा, ‘टी20 मैच में ऐसा हो जाता है जिसकी संभावना नहीं हो. मैंने सनराइजर्स के लिये यही भूमिका निभाई. ’
इस मैच के साथ किंग्स इलेवन के खाते में लगातार तीसरी हार आई लेकिन अपनी धमाकेदार पारी के इस मैच को बेहद रोमांचक बनाने वाले पंजाब के बल्लेबाज मनन वोहरा का मानना है कि घरेलू मैचों में टीम जल्द ही लय हासिल कर लेगी. मनन का मानना है कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है. मनन वोहरा ने मैच के बाद कहा ,‘अभी टूर्नामेंट का शुरुआती चरण है लेकिन हम घरेलू मैदान पर फिर लय हासिल करेंगे. उम्मीद है कि ऐसा होगा.’ पंजाब को 28 अप्रैल को सनराइजर्स के खिलाफ ही मोहाली में अपना पहला घरेलू मैच खेलना है. टीम के प्रदर्शन के बारे में उन्होंने कहा कि गेंदबाजों ने सनराइजर्स को 160 रन पर रोककर अपने काम को बखूबी अंजाम दिया. उन्होंने कहा ,‘विकेट बल्लेबाजों का मददगार था और एक तरफ से धीमा था. गेंदबाजों ने अपना काम बखूबी किया. हम बल्लेबाजी में शुरू ही में चूक गए और फिनिशिंग तक भी नहीं ले जा सके.’ (भाषा से इनपुट)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं