विज्ञापन
This Article is From May 21, 2017

IPL10: महिलाओं का पसंदीदा 'पिंक कलर' सुनील नरेन को भी है पसंद, साथी रोवमैन पॉवेल ने दी जानकारी..

वेस्‍टइंडीज और आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के खिलाड़ी सुनील नरेन को पिंक (गुलाबी) कलर दीवानगी की हर तक पसंद है.

IPL10: महिलाओं का पसंदीदा 'पिंक कलर' सुनील नरेन को भी है पसंद, साथी रोवमैन पॉवेल ने दी जानकारी..
आईपीएल10 में सुनील नरेन ने बल्‍ले से भी शानदार प्रदर्शन किया है (फाइल फोटो)
कई लोगों को जिंदगी में कोई खास कलर बेहद पसंद होता है, खिलाड़ी भी इससे अछूते नहीं है. किसी कलर विशेष को वे अपने लिए बेहद लकी मानते हैं. वेस्‍टइंडीज और आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के सुनील नरेन की बात करें तो उन्‍हें पिंक (गुलाबी) रंग दीवानगी की हर तक पसंद है. केकेआर के उनके सहयोगी रोवमैन पॉवेल ने इंस्‍टाग्राम पर नरेन की पिंक कलर के प्रति इस दीवानगी के बारे में विस्‍तार से बताया है. पॉवेल के अनुसार, सुनील नरेन को यह रंग इतना पसंद है कि उन्‍होंने अपने घर को भी पिंक हाउस का रूप दे रखा है. पोस्‍ट का शीर्षक है '@sunilnarine24 के बारे में  @ravipowell52 ऐसी बातें शेयर कर रहे हैं जिनके बारे में आपने इससे पहले कभी नहीं सुना होगा! गौरतलब है कि पिंक कलर आमतौर पर महिलाओं का पसंदीदा होता है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com