विज्ञापन
This Article is From Apr 14, 2017

IPL10:टी20 की एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने से तीन रन पीछे रह गए क्रिस गेल...

IPL10:टी20 की एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने से तीन रन पीछे रह गए क्रिस गेल...
आईपीएल-10 में दर्शकों को क्रिस गेल की धुआंधार बल्‍लेबाजी अब तक देखने को नहीं मिली है (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
टी20 में 10 हजार रन पूरे करने के लिए बनाने थे 25 रन
22 रन बनाकर हार्दिक पांड्या के शिकार बन गए गेल
289 टी20 मैचों में 40 से ऊपर का औसत है क्रिस गेल का
क्रिस्टोफ़र हेनरी गेल टी20 के शहंशाह हैं. लेकिन टी20 क्रिकेट में दस हज़ार रन पूरे  करने के लिए गेल और उनके फ़ैन्स को थोड़ा और इंतज़ार करना होगा. गेल को मुंबई के ख़िलाफ़ मैच में दस हज़ार रन पूरे करने के लिए सिर्फ़ 25 रनों की ज़रूरत थी लेकिन वे 22 रन बनाकर हार्दिक पांड्या का शिकार बन गए.इससे पहले 288 टी20 मैच में गेल के नाम 9975 रन थे. इस दौरान उन्होंने 18 शतक और 60 अर्द्धशतकों के सहारे 149.48 के स्ट्राइक रेट और 4.54 के औसत से बल्लेबाज़ी की. टी20 क्रिकेट में ये अविश्वसनीय आंकड़े हैं.

गेल हमेशा से अपने अंदाज़ के लिए जाने जाते रहे हैं, मैदान पर भी, मैदान के बाहर भी. 37 साल के जमैका के इस लंबे-तगड़े खिलाड़ी ने 289 मैचों में 736 छक्के लगाए यानी प्रति मैच
दो छक्के से ज़्यादा. गेल बुरे फ़ॉर्म से उबरने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं. बैंगलोर के पिछले चार टी20 मैचों में गेल ने 32,6, और 22 रनों की पारी खेली. एक मैच में उन्हें बुरे फ़ॉर्म की वजह से बेंच पर भी बैठना पड़ा. यकीनन गेल 10,000 रन से 3 रन दूर हैं और वे इस बड़े आंकड़े को जल्दी ही पूरा करते नज़र आएंगे. लेकिन उनके फ़ैन्स चाहेंगे कि वे जब भी दस हज़ारी बनें तो अपने स्टाइल से ही बनें. गेल टी20 में सबसे ज़्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में दूसरे बल्लेबाज़ों से मीलों आगे हैं-


-----क्रिकेटर -----------देश--------------मैच---------रन----------औसत------ स्ट्राइक रेट
1. क्रिस गेल-----------वेस्ट इंडीज़--------289----- -9997--------40.54*-------149.48*
2. ब्रेंडन मैक्कलम-----न्यूज़ीलैंड-----------269-------7411----------31.13-------137.95
3. ब्रैड हॉज----------ऑस्ट्रेलिया----------270-------7338---------36.87-------131.27
4. डेविड वॉर्नर------ऑस्ट्रेलिया-----------224-------7111----------35.05-------143.09
5. केरॉन पोलार्ड --- वेस्ट इंडीज़---------360-------6967---------30.42-------151.78
8. विराट कोहली-----भारत----------------210-------6513----------41.22-------132.91

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: