
हार्दिक पांड्या के एक ट्वीट के बाद उनके क्रुणाल से नाराज होने की खबरें थीं (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
आईपीएल टीम मुंबई इंडियन्स की स्टार ऑलराउंडर ब्रदर्स की जोड़ी हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या के बीच पिछले दिनों विवाद की खबरें थीं. दोनों ही सोशल मीडिया पर खुलकर सामने आ गए और पर्सनल बातें शेयर कर दीं थी. हालांकि उस दिन दोनों के बीच नाराजगी का कारण पता नहीं चल पया था. यहां तक कि लोगों ने दोनों भाइयों को पर्सनल बातें खुद तक सीमित रखने की सलाह देने शुरू कर दी थी, वहीं वीरेंद्र सहवाग ने भी उन चुटकी ली थी. लेकिन अब मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा का एक ट्वीट वायरल हो रहा है, जिसमें इन दोनों के कथित झगड़े का सच नजर आ रहा है...
हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या के 'ट्वीट वार' और वीरेंद्र सहवाग की सलाह के बाद मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा ने इसमें दखल दिया. रोहित ने दोनों भाइयों को सलाह देते हुए कहा कि उन्हें बिलों को लेकर झगड़ा नहीं करना चाहिए. रोहित ने साथ ही एक तरीका भी बताया, जो एक पेमेंट गेटवे के इस्तेमाल के बारे में है...
रोहित शर्मा ने लिखा, 'दोस्तों, आप दोनों अपने बीच बिलों को मत आने दो. #अपनाओस्मार्टतरीके और CitrusPay का प्रयोग करके बिल अलग-अलग कर लो!'
रोहित शर्मा के ट्वीट से ऐसा लग रहा है कि यह एक प्रचार का हिस्सा था, जिसमें रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या तीनों शामिल हैं और वे पेमेंट गेटवे के उपयोग को बढ़ावा दे रहे हैं...
बाद में हार्दिक पांड्या के ट्वीट से इस बात की पुष्टि होती भी दिखी. हार्दिक ने @CitrusPay को टैग करते हुए लिखा, 'मामले में बीच-बचाव के लिए शुक्रिया रोहित. इससे मामले को सुलझाने में वास्तव में मदद मिली.'
फिर इस पर उस समय मुहर लगती दिखी, जब क्रुणाल पांड्या ने भी एक ट्वीट किया और उसमें @CitrusPay सहित रोहित और हार्दिक टैग किया.
क्रुणाल ने लिखा, 'कप्तानों का यही काम होता है! आपके सुझाव के लिए शुक्रिया #अपनाओस्मार्टतरीके. मुझे पहले से ही @CitrusPay पसंद है.'
ऐसे शुरू हुई थी बात
बात तक शुरू हुई जब हार्दिक पांड्या ने एक ट्वीट करते हुए लिखा, 'जीवन ने कई बार ऐसे लोग आपको सबसे अधिक निराश करते हैं जो आपके सबसे करीब होते हैं. यह ठीक नहीं है ब्रो!'
हार्दिक की बातों से ऐसा लगा जैसे कि वह क्रुणाल की किसी बात या हरकत से दुखी हैं. इसके जवाब में हार्दिक के बड़े भाई क्रुणाल ने लिखा, 'पहली बात तो यह होना ही नहीं चाहिए था. आखिरकार मैं तुम्हारा बड़ा भैया हूं. अब इसे बड़ा मुद्दा मत बनाओ.'
सहवाग ने ट्वीट किया, 'लगता है कि 'बाप बड़ा न भैया सबसे बड़ा रुपैया'- इस गाने को ज्यादा ही सीरियसली से ले लिया है. लड़ो मत यार!'
दोनों भाइयों के ट्वीट के बाद लोगों ने इनको सलाह देने शुरू कर दी. इस बीच दोनों भाइयों में सुलह कराने के लिए वीरेंद्र सहवाग आगे आए. हालांकि पहले उन्होंने चुटकी भी ली.
हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या के 'ट्वीट वार' और वीरेंद्र सहवाग की सलाह के बाद मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा ने इसमें दखल दिया. रोहित ने दोनों भाइयों को सलाह देते हुए कहा कि उन्हें बिलों को लेकर झगड़ा नहीं करना चाहिए. रोहित ने साथ ही एक तरीका भी बताया, जो एक पेमेंट गेटवे के इस्तेमाल के बारे में है...
रोहित शर्मा ने लिखा, 'दोस्तों, आप दोनों अपने बीच बिलों को मत आने दो. #अपनाओस्मार्टतरीके और CitrusPay का प्रयोग करके बिल अलग-अलग कर लो!'
Guys, don't let bills come in between you two. #ApnaoSmartTareeke and split bills using @CitrusPay ! @hardikpandya7 @krunalpandya24
— Rohit Sharma (@ImRo45) May 15, 2017
रोहित शर्मा के ट्वीट से ऐसा लग रहा है कि यह एक प्रचार का हिस्सा था, जिसमें रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या तीनों शामिल हैं और वे पेमेंट गेटवे के उपयोग को बढ़ावा दे रहे हैं...
बाद में हार्दिक पांड्या के ट्वीट से इस बात की पुष्टि होती भी दिखी. हार्दिक ने @CitrusPay को टैग करते हुए लिखा, 'मामले में बीच-बचाव के लिए शुक्रिया रोहित. इससे मामले को सुलझाने में वास्तव में मदद मिली.'
Thanks for stepping in, @ImRo45!
— hardik pandya (@hardikpandya7) May 15, 2017
This was really easy to sort out. #ApnaoSmartTareeke with @CitrusPay from now on! @krunalpandya24 pic.twitter.com/VyGgLtODAb
फिर इस पर उस समय मुहर लगती दिखी, जब क्रुणाल पांड्या ने भी एक ट्वीट किया और उसमें @CitrusPay सहित रोहित और हार्दिक टैग किया.
क्रुणाल ने लिखा, 'कप्तानों का यही काम होता है! आपके सुझाव के लिए शुक्रिया #अपनाओस्मार्टतरीके. मुझे पहले से ही @CitrusPay पसंद है.'
Now that's what captains do! Thanks for your suggestion to #ApnaoSmartTareeke. I am already loving @CitrusPay! @ImRo45 @hardikpandya7
— krunal pandya (@krunalpandya24) May 15, 2017
ऐसे शुरू हुई थी बात
बात तक शुरू हुई जब हार्दिक पांड्या ने एक ट्वीट करते हुए लिखा, 'जीवन ने कई बार ऐसे लोग आपको सबसे अधिक निराश करते हैं जो आपके सबसे करीब होते हैं. यह ठीक नहीं है ब्रो!'
हार्दिक की बातों से ऐसा लगा जैसे कि वह क्रुणाल की किसी बात या हरकत से दुखी हैं. इसके जवाब में हार्दिक के बड़े भाई क्रुणाल ने लिखा, 'पहली बात तो यह होना ही नहीं चाहिए था. आखिरकार मैं तुम्हारा बड़ा भैया हूं. अब इसे बड़ा मुद्दा मत बनाओ.'
सहवाग ने ट्वीट किया, 'लगता है कि 'बाप बड़ा न भैया सबसे बड़ा रुपैया'- इस गाने को ज्यादा ही सीरियसली से ले लिया है. लड़ो मत यार!'
दोनों भाइयों के ट्वीट के बाद लोगों ने इनको सलाह देने शुरू कर दी. इस बीच दोनों भाइयों में सुलह कराने के लिए वीरेंद्र सहवाग आगे आए. हालांकि पहले उन्होंने चुटकी भी ली.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं