सुनील नरेन और क्रिस लिन ने पहले विकेट के लिए तेज गति से 105 रन की साझेदारी की
बेंगलुरू:
प्रारंभिक बल्लेबाज सुनील नरेन (54रन, 17 गेंद) और क्रिस लिन (50रन, 22 गेंद) के धमाकेदार अर्धशतकों की मदद से कोलकाता नाइटराइडर्स ने आज यहां आईपीएल के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को बेहद आसानी से छह विकेट से हरा दिया. नरेन, लिन की पारियों की बदौलत कोलकाता टीम ने जीत के लिए जरूरी 159 रन का लक्ष्य 15.1 ओवर में महज चार विकेट खोकर हासिल कर लिया. मनीष पांडे (4) और यूसुफ पठान (0) नाबाद रहे. कोलकाता के लिए सुनील नरेन (54), क्रिस लिन (50), ग्रैंडहोम (31) और गौतम गंभीर (14) आउट होने वाले बल्लेबाज रहे. कोलकाता के आमंत्रण पर पहले बैटिंग करते हुए बेंगलुरू ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 158 रन बनाए थे. मनदीप सिंह ने 52 और ट्रेविस हेड ने नाबाद 75 रन बनाए लेकिन कोलकाता के सुनील नरेन और लिन की तूफानी पारी ने इस स्कोर को बौना साबित कर दिया. आज की इस जीत के बाद कोलकाता अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. 12 मैच में उसके आठ जीत के साथ 18 अंक हैं जबकि बेंगलुरू मात्र 5 अंक के साथ अंक तालिका में सबसे नीचे है.
पहले पांच ओवर: सुनील नरेन ने किया धमाका
पारी का पहला ओवर अनिकेत चौधरी में फेंका जिसमें चोट से उबरने के बाद कोलकाता टीम में लौटे क्रिस लिन ने जबर्दस्त शॉट लगाए. ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर उन्होंने चौके और चौथी गेंद पर छक्का लगाया. ओवर में 14 रन बने. पारी का दूसरा ओवर सैमुअल बद्री ने फेंका. ओवर में छह रन बने. पारी का तीसरा ओवर लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल लेकर आए, जिसकी दूसरी गेंद पर चौका, चौथी गेंद पर छक्का और आखिरी गेंद पर चौका लगा. ये सभी स्ट्रोक लिन के बल्ले से आए. ओवर में 14 रन बने. पारी के चौथे ओवर में सुनील नरेन की बारी थी. उन्होंने सैमुअल बद्री की पहली तीन गेंदों पर छक्के और चौथी गेंद पर चौका लगाया. ओवर में 25रन बने. पारी के पांचवें ओवर में बेंगलुरू के कप्तान विराट कोहली ने श्रीनाथ अरविंद को आक्रमण पर लगाया लेकिन उन्हें भी सुनील नरेन ने नहीं बख्शा. इस ओवर में चार चौके और एक छक्का लगा. ओवर में 26 रन बने. सुनील नरेन का अर्धशतक 15 गेंदों पर पांच चौकों और चार छक्कों की मदद से पूरा हुआ. यह आईपीएल का सबसे तेज अर्धशतक है. पांच ओवर के बाद कोलकाता 85/0
6 से 10 ओवर: सुनील नरेन और लिन आउट हुए
पारी का छठवां ओवर क्रिस लिन ने फेंका जिसमें लिन ने दो छक्के और एक चौका लगाया. ओवर में 20 रन बने. पारी के सातवें ओवर में अनिकेत चौधरी बेंगलुरू के लिए कामयाबी लेकर आए जब उन्होंने नरेन (54 रन, 17 गेंद, छह चौके, चार छक्के) को केदार जाधव से कैच करा दिया. यह ओवर मेडन रहा. आठवां ओवर (गेंदबाज पवन नेगी) भी बेंगलुरू के लिए सफलता से भरा रहा. इसमें क्रिस लिन (50रन, 22 गेंद, पांच चौके और चार छक्के) बोल्ड हो गए. इसके ठीक पहले लिन का अर्धशतक 21गेंदों पर पूरा हुआ था. ओवर में पांच रन बने. पारी के 9वें ओवर में पांच रन बने. पारी का 10वां ओवर कोलकाता के लिए 11 रन लेकर आया. इसमें ग्रैंडहोम ने बद्री को छक्का लगाया.10 ओवर के बाद कोलकाता 126/2
16वें ओवर की पहली गेंद पर लक्ष्य तक पहुंचा कोलकाता
पारी का 11वां ओवर पवन नेगी ने किया जिसमें ग्रैंडहोम ने चौका लगाया. ओवर में 10 रन बने. पारी के 12वें ओवर में (गेंदबाज युजवेंद्र चहल) पांच रन बने. पारी के 13वें ओवर में 11 रन बने इसमें ग्रैंडहोम द्वारा हेड को लगाया गया छक्का शामिल रहा. पारी के 14वें ओवर में पवन नेगी बेंगलुरू के लिए तीसरी सफलता लेकर आए. उन्होंने ग्रैंडहोम (31रन, 28 गेंद, एक चौका, दो छक्के) को केदार जाधव से स्टंप कराया. ओवर में चार रन बने. 15वें ओवर में गौतम गंभीर (14 रन, 16 गेंद) भी चहल के शिकार बन गए. गंभीर का कैच नेगी ने लपका. इस ओवर में एक रन बना.16वें ओवर की पहली गेंद पर (गेंदबाज पवन नेगी) पर मनीष पांडे ने दो रन लेते हुए कोलकाता को जीत तक पहुंचा दिया. बेंगलुरू के लिए पवन नेगी ने दो और अनिकेत चौधरी व युजवेंद्र चहल ने एक-एक विकेट लिया.
बेंगलुरू की पारी: पहले पांच ओवर में तीन विकेट गिरे
कोलकाता की ओर से पहला ओवर उमेश यादव ने फेंका. उन्होंने इसकी पहली ही गेंद पर खतरनाक क्रिस गेल (0) को कप्तान गौतम गंभीर से कैच करा दिया.पहले ओवर में केवल एक रन बना.मैच का दूसरा ओवर क्रिस वोक्स ने किया जिसमें मनदीप ने एक चौका और एक छक्का लगाया. ओवर में 11 रन बने. पारी के तीसरे ओवर में मनदीप ने उमेश यादव को चौका लगाया. इस ओवर में कोहली को जीवनदान भी मिला जब भरसक प्रयास के बावजूद पीयूष चावला उनरका कैच नहीं पकड़ पाए. हालांकि कोहली इसकी अगली ही गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए. इस ओवर में आठ रन बने.चौथा ओवर क्रिस वोक्स ने फेंका जिसमें 9 रन बने. पारी का 5वां ओवर सुनील नरेन ने फेंका जिसकी चौथी गेंद पर एबी डिविलियर्स (10 रन, आठ गेंद, दो चौके) बोल्ड हो गए. ओवर में पांच रन बने. पांच ओवर के बाद 34/3
6 से 10 ओवर : मनदीप के इर्दगिर्द केंद्रित रही पारी
पारी का छठवें ओवर में उमेश यादव ने केवल छह रन दिए. सातवां ओवर सुनील नरेन ने फेंका जिसमें 9 रन बने, इसमें मनदीप का चौका शामिल रहा. इस ओवर में मनदीप एक बार रन आउट होते-होते भी बचे. पारी का आठवां ओवर अंकित राजपूत ने फेंका, इसमें पांच रन बने. नौवें ओवर में लेग स्पिनर पीयूष चावला को गेंदबाजी पर लाया गया जिन्होंने पांच रन दिए. पारी का 10वां ओवर अंकित राजपूत ने किया जिसमें चार रन बने. 10 ओवर के बाद स्कोर 63/3
11 से 15 ओवर: मनदीप का अर्धशतक पूरा
पारी का 11वां ओवर पीयूष चावला ने फेंका जिसमें आठ रन बने. 12वां ओवर अंकित राजपूत ने किया, इसमें सात रन बने, इसमें ओवर की आखिरी ओवर में लगा हेड द्वारा लगाया गया चौका शामिल रहा. बेंगलुरू की पारी के सातवें ओवर के बाद यह चौका लगा. पारी के 13वें ओवर में कॉलिन डि ग्रैंडहोम को आक्रमण पर लाया गया. इस ओवर में छह रन बने. 14वें ओवर में ट्रेविस हेड ने सुनील नरेन की गेंद पर छक्का लगाया, इस ओवर में 12 रन बने. 15वें ओवर की पहली ही गेंद पर मनदीप ने ग्रैंडहोम को चौका लगाया. ओवर में 9 रन बने. इस दौरान मनदीप ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया. अपने अर्धशतक में उन्होंने 41 गेंदों का सामना किया और चार चौके व एक छक्का लगाया. 15 ओवर के बाद स्कोर 105/3
16 से 20 ओवर: आखिरी ओवर में बने 21 रन
पारी का 16वां ओवर सुनील नरेन ने फेंका जिसकी पहली ही गेंद पर मनदीप सिंह (52 रन, 43 गेंद, चार चौके, एक छक्का) की पारी का अंत हो गया. उनका कैच डीप स्क्वेयर लेग पर उमेश यादव ने पकड़ा. ओवर में केवल तीन रन बने. पारी के 17वें ओवर में सात रन बने इसमें आखिरी गेंद पर केदार जाधव द्वारा लगाया गया चौका शामिल रहा. 18वां ओवर अंकित राजपूत ने किया जिसकी आखिरी गेंद पर ट्रेविस हेड ने डीप मिडविकेट के ऊपर से छक्का लगाया, ओवर में 10 रन बने. पारी के 19वें ओवर में ट्रेविस हेड ने अर्धशतक पूरा किया. इसके लिए उन्होंने 41 गेंदें खेलीं और दो चौके व दो छक्के लगाए.क्रिस वोक्स के इस ओवर में 12 रन बने. 20वां ओवर उमेश यादव ने फेंका. इसकी तीसरी गेंद पर पवन नेगी (5 रन, तीन गेंद, एक चौका) क्रिस लिन को कैच थमा बैठे. वैसे इस ओवर की चौथी और पांचवीं गेंद पर हेड ने छक्का और अंतिम गेंद पर चौका लगाया. हेड (नाबाद 75, 47 गेंद, तीन चौके, पांच छक्के) और श्रीनाथ अरविंद (0रन) नाबाद रहे. 20वें ओवर में 21 रन बने. कोलकाता के उमेश यादव ने सर्वाधिक तीन और सुनील नरेन ने दो विकेट लिए. एक विकेट क्रिस वोक्स के खाते में गया. 20 ओवर के बाद कोलकाता 158/6
टीमें इस प्रकार थीं:
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू : विराट कोहली (कप्तान), मनदीप सिंह, क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स, ट्रेविस हेड, केदार जाधव, पवन नेगी, श्रीनाथ अरविंद, सैमुअल बद्री, अनिकेत चौधरी और युजवेंद्र चहल.
कोलकाता नाइट राइडर्स: गौतम गंभीर (कप्तान), सुनील नरेन, क्रिस लिन, मनीष पांडे, शेल्डन जैक्सन, यूसुफ पठान, क्रिस वोक्स, कॉलिन डि ग्रैंडहोम, अंकित राजपूत, पीयूष चावला और उमेश यादव .
पहले पांच ओवर: सुनील नरेन ने किया धमाका
पारी का पहला ओवर अनिकेत चौधरी में फेंका जिसमें चोट से उबरने के बाद कोलकाता टीम में लौटे क्रिस लिन ने जबर्दस्त शॉट लगाए. ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर उन्होंने चौके और चौथी गेंद पर छक्का लगाया. ओवर में 14 रन बने. पारी का दूसरा ओवर सैमुअल बद्री ने फेंका. ओवर में छह रन बने. पारी का तीसरा ओवर लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल लेकर आए, जिसकी दूसरी गेंद पर चौका, चौथी गेंद पर छक्का और आखिरी गेंद पर चौका लगा. ये सभी स्ट्रोक लिन के बल्ले से आए. ओवर में 14 रन बने. पारी के चौथे ओवर में सुनील नरेन की बारी थी. उन्होंने सैमुअल बद्री की पहली तीन गेंदों पर छक्के और चौथी गेंद पर चौका लगाया. ओवर में 25रन बने. पारी के पांचवें ओवर में बेंगलुरू के कप्तान विराट कोहली ने श्रीनाथ अरविंद को आक्रमण पर लगाया लेकिन उन्हें भी सुनील नरेन ने नहीं बख्शा. इस ओवर में चार चौके और एक छक्का लगा. ओवर में 26 रन बने. सुनील नरेन का अर्धशतक 15 गेंदों पर पांच चौकों और चार छक्कों की मदद से पूरा हुआ. यह आईपीएल का सबसे तेज अर्धशतक है. पांच ओवर के बाद कोलकाता 85/0
6 से 10 ओवर: सुनील नरेन और लिन आउट हुए
पारी का छठवां ओवर क्रिस लिन ने फेंका जिसमें लिन ने दो छक्के और एक चौका लगाया. ओवर में 20 रन बने. पारी के सातवें ओवर में अनिकेत चौधरी बेंगलुरू के लिए कामयाबी लेकर आए जब उन्होंने नरेन (54 रन, 17 गेंद, छह चौके, चार छक्के) को केदार जाधव से कैच करा दिया. यह ओवर मेडन रहा. आठवां ओवर (गेंदबाज पवन नेगी) भी बेंगलुरू के लिए सफलता से भरा रहा. इसमें क्रिस लिन (50रन, 22 गेंद, पांच चौके और चार छक्के) बोल्ड हो गए. इसके ठीक पहले लिन का अर्धशतक 21गेंदों पर पूरा हुआ था. ओवर में पांच रन बने. पारी के 9वें ओवर में पांच रन बने. पारी का 10वां ओवर कोलकाता के लिए 11 रन लेकर आया. इसमें ग्रैंडहोम ने बद्री को छक्का लगाया.10 ओवर के बाद कोलकाता 126/2
16वें ओवर की पहली गेंद पर लक्ष्य तक पहुंचा कोलकाता
पारी का 11वां ओवर पवन नेगी ने किया जिसमें ग्रैंडहोम ने चौका लगाया. ओवर में 10 रन बने. पारी के 12वें ओवर में (गेंदबाज युजवेंद्र चहल) पांच रन बने. पारी के 13वें ओवर में 11 रन बने इसमें ग्रैंडहोम द्वारा हेड को लगाया गया छक्का शामिल रहा. पारी के 14वें ओवर में पवन नेगी बेंगलुरू के लिए तीसरी सफलता लेकर आए. उन्होंने ग्रैंडहोम (31रन, 28 गेंद, एक चौका, दो छक्के) को केदार जाधव से स्टंप कराया. ओवर में चार रन बने. 15वें ओवर में गौतम गंभीर (14 रन, 16 गेंद) भी चहल के शिकार बन गए. गंभीर का कैच नेगी ने लपका. इस ओवर में एक रन बना.16वें ओवर की पहली गेंद पर (गेंदबाज पवन नेगी) पर मनीष पांडे ने दो रन लेते हुए कोलकाता को जीत तक पहुंचा दिया. बेंगलुरू के लिए पवन नेगी ने दो और अनिकेत चौधरी व युजवेंद्र चहल ने एक-एक विकेट लिया.
बेंगलुरू की पारी: पहले पांच ओवर में तीन विकेट गिरे
कोलकाता की ओर से पहला ओवर उमेश यादव ने फेंका. उन्होंने इसकी पहली ही गेंद पर खतरनाक क्रिस गेल (0) को कप्तान गौतम गंभीर से कैच करा दिया.पहले ओवर में केवल एक रन बना.मैच का दूसरा ओवर क्रिस वोक्स ने किया जिसमें मनदीप ने एक चौका और एक छक्का लगाया. ओवर में 11 रन बने. पारी के तीसरे ओवर में मनदीप ने उमेश यादव को चौका लगाया. इस ओवर में कोहली को जीवनदान भी मिला जब भरसक प्रयास के बावजूद पीयूष चावला उनरका कैच नहीं पकड़ पाए. हालांकि कोहली इसकी अगली ही गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए. इस ओवर में आठ रन बने.चौथा ओवर क्रिस वोक्स ने फेंका जिसमें 9 रन बने. पारी का 5वां ओवर सुनील नरेन ने फेंका जिसकी चौथी गेंद पर एबी डिविलियर्स (10 रन, आठ गेंद, दो चौके) बोल्ड हो गए. ओवर में पांच रन बने. पांच ओवर के बाद 34/3
6 से 10 ओवर : मनदीप के इर्दगिर्द केंद्रित रही पारी
पारी का छठवें ओवर में उमेश यादव ने केवल छह रन दिए. सातवां ओवर सुनील नरेन ने फेंका जिसमें 9 रन बने, इसमें मनदीप का चौका शामिल रहा. इस ओवर में मनदीप एक बार रन आउट होते-होते भी बचे. पारी का आठवां ओवर अंकित राजपूत ने फेंका, इसमें पांच रन बने. नौवें ओवर में लेग स्पिनर पीयूष चावला को गेंदबाजी पर लाया गया जिन्होंने पांच रन दिए. पारी का 10वां ओवर अंकित राजपूत ने किया जिसमें चार रन बने. 10 ओवर के बाद स्कोर 63/3
11 से 15 ओवर: मनदीप का अर्धशतक पूरा
पारी का 11वां ओवर पीयूष चावला ने फेंका जिसमें आठ रन बने. 12वां ओवर अंकित राजपूत ने किया, इसमें सात रन बने, इसमें ओवर की आखिरी ओवर में लगा हेड द्वारा लगाया गया चौका शामिल रहा. बेंगलुरू की पारी के सातवें ओवर के बाद यह चौका लगा. पारी के 13वें ओवर में कॉलिन डि ग्रैंडहोम को आक्रमण पर लाया गया. इस ओवर में छह रन बने. 14वें ओवर में ट्रेविस हेड ने सुनील नरेन की गेंद पर छक्का लगाया, इस ओवर में 12 रन बने. 15वें ओवर की पहली ही गेंद पर मनदीप ने ग्रैंडहोम को चौका लगाया. ओवर में 9 रन बने. इस दौरान मनदीप ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया. अपने अर्धशतक में उन्होंने 41 गेंदों का सामना किया और चार चौके व एक छक्का लगाया. 15 ओवर के बाद स्कोर 105/3
16 से 20 ओवर: आखिरी ओवर में बने 21 रन
पारी का 16वां ओवर सुनील नरेन ने फेंका जिसकी पहली ही गेंद पर मनदीप सिंह (52 रन, 43 गेंद, चार चौके, एक छक्का) की पारी का अंत हो गया. उनका कैच डीप स्क्वेयर लेग पर उमेश यादव ने पकड़ा. ओवर में केवल तीन रन बने. पारी के 17वें ओवर में सात रन बने इसमें आखिरी गेंद पर केदार जाधव द्वारा लगाया गया चौका शामिल रहा. 18वां ओवर अंकित राजपूत ने किया जिसकी आखिरी गेंद पर ट्रेविस हेड ने डीप मिडविकेट के ऊपर से छक्का लगाया, ओवर में 10 रन बने. पारी के 19वें ओवर में ट्रेविस हेड ने अर्धशतक पूरा किया. इसके लिए उन्होंने 41 गेंदें खेलीं और दो चौके व दो छक्के लगाए.क्रिस वोक्स के इस ओवर में 12 रन बने. 20वां ओवर उमेश यादव ने फेंका. इसकी तीसरी गेंद पर पवन नेगी (5 रन, तीन गेंद, एक चौका) क्रिस लिन को कैच थमा बैठे. वैसे इस ओवर की चौथी और पांचवीं गेंद पर हेड ने छक्का और अंतिम गेंद पर चौका लगाया. हेड (नाबाद 75, 47 गेंद, तीन चौके, पांच छक्के) और श्रीनाथ अरविंद (0रन) नाबाद रहे. 20वें ओवर में 21 रन बने. कोलकाता के उमेश यादव ने सर्वाधिक तीन और सुनील नरेन ने दो विकेट लिए. एक विकेट क्रिस वोक्स के खाते में गया. 20 ओवर के बाद कोलकाता 158/6
टीमें इस प्रकार थीं:
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू : विराट कोहली (कप्तान), मनदीप सिंह, क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स, ट्रेविस हेड, केदार जाधव, पवन नेगी, श्रीनाथ अरविंद, सैमुअल बद्री, अनिकेत चौधरी और युजवेंद्र चहल.
कोलकाता नाइट राइडर्स: गौतम गंभीर (कप्तान), सुनील नरेन, क्रिस लिन, मनीष पांडे, शेल्डन जैक्सन, यूसुफ पठान, क्रिस वोक्स, कॉलिन डि ग्रैंडहोम, अंकित राजपूत, पीयूष चावला और उमेश यादव .
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं