विज्ञापन
This Article is From May 05, 2017

IPL LIVE RCBvsKXIP: आरसीबी ने फिर किया बल्‍ले से निराशाजनक प्रदर्शन, पंजाब से मुकाबला 19 रन से हारी

आईपीएल10 में आज के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए किंग्‍स इलेवन पंजाब से 19 रन से हार गई.

IPL LIVE RCBvsKXIP: आरसीबी ने फिर किया बल्‍ले से निराशाजनक प्रदर्शन, पंजाब से मुकाबला 19 रन से हारी
पंजाब के संदीप शर्मा ने गेल, कोहली और डिविलियर्स को सस्‍ते में आउट कर दिया (फाइल फोटो)
बेंगलूरू: प्‍ले ऑफ से बाहर होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के दिग्‍गज बल्‍लेबाजों ने कहा था कि वे सम्‍मान की खातिर टीम के अगले मैचों में जीत हासिल करने का प्रयास करेंगे, लेकिन लगता नहीं कि टीम ने इस मामले में कोई 'होमवर्क' किया है. विराट कोहली की बेंगलुरू टीम के लिए इस समय कुछ भी ठीक नहीं चल रहा. आईपीएल10 में आज के मुकाबले में यह निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए किंग्‍स इलेवन पंजाब से 19 रन से हार गई. गेंदबाजों के वर्चस्‍व वाले इस मैच में जब आरसीबी ने पंजाब को 20 ओवर्स में 7 विकेट पर 138 रन के स्‍कोर तक सीमित कर दिया था तो टीम की जीत की उम्‍मीद थी. लेकिन बल्‍लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन ने इस मौके को बेकार कर दिया. पहले ओवर से ही बेंगलुरू टीम विकेट गंवाती रही. क्रिस गेल, विराट कोहली और एबी डिविलियर्स जैसे दिग्‍गज पांच ओवर के पहले ही पेवेलियन लौट गए. मनदीप सिंह (46रन, 40 गेंद, पांच चौके, दो छक्‍के) और पवन नेगी (21 रन, 23 गेंद, दो चौके) ने ही कुछ संघर्ष किया. पूरी टीम 19 ओवर में 119 रन बनाकर आउट हो गई. बेंगलुरू की पारी को ढहाने में स्विंग गेंदबाज संदीप शर्मा ने अहम भूमिका निभाई. उन्‍होंने गेल,कोहली और डिविलियर्स को पेवेलियन लौटाया और मैन ऑफ द मैच रहे. अक्षर पटेल भी तीन विकेट लेने में कामयाब रहे.

इस जीत के साथ किंग्‍स इलेवन ने प्‍लेऑफ की उम्‍मीद को बरकरार रखा है. टीम के 10 मैच में पांच जीत के साथ 10 अंक हैं जबकि बेंगलुरू 12 मैच में महज दो जीत हासिल कर पाई है. सनराइजर्स के साथ इस टीम का मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. आरसीबी के पांच अंक हैं और यह अंक तालिका में सबसे नीचे है.

बेंगलुरू की पारी: संदीप शर्मा ने कराई पंजाब की वापसी
पंजाब के पारी का पहला ओवर संदीप शर्मा ने फेंका और इसमें क्रिस गेल (0 रन, दो गेंद) आउट हो गए. उनका कैच मार्टिन गप्टिल ने लपका. नए बल्‍लेबाज विराट कोहली ने आते ही चौका लगाया. ओवर में सात रन बने. दूसरे ओवर में टी.नटराजन पर मनदीप सिंह ने हमला बोलते हुए पहली तीन गेंदों पर ही 14 रन (छक्‍का, चौका, चौका) बना डाले.इस ओवर में 15 रन बने. पारी के तीसरे ओवर में संदीप शर्मा ने कप्‍तान विराट कोहली (6रन, छह गेंद, एक चौका) को बोल्‍ड कर खेल में रोमांच ला दिया. इस ओवर में एक रन बना. पारी का चौथा ओवर वरुण एरोन ने फेंका जिसमें चार रन बने. पारी के पांचवें ओवर में संदीप शर्मा और बेंगलुरू के डिविलियर्स के बीच दिलचस्‍प मुकाबला हुआ. ओवर की दूसरी और चौथी गेंद पर डिविलियर्स ने क्रमश: चौका और छक्‍का लगाया लेकिन पांचवीं गेंद पर संदीप उनका विकेट लेने में सफल रहे.डिविलियर्स (10 रन, छह गेंद, एक चौका, एक छक्‍का) का कैच विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने लपका. ओवर में 10 रन बने. पांच ओवर के बाद स्‍कोर 37/3

6 से 10 ओवर: मनदीप सिंह कर रहे थे संघर्ष

पारी का छठवां ओवर वरुण एरोन ने किया, इसमें मनदीप और केदार जाधव ने एक-एक चौका लगाया. ओवर में 9 रन बने.  सातवां ओवर संदीप शर्मा ने फेंका जिसमें केवल चार रन बने. इस तरह संदीप ने अपने चार ओवर के स्‍पैल में 22 रन देकर गेल, विराट और डिविलियर्स जैसे खतरनाक बल्‍लेबाजों के विकेट लिए. पारी के आठवें ओवर में मोहित शर्मा पंजाब के लिए चौथी सफलता लेकर आए. उन्‍होंने केदार जाधव (6 रन, छह गेंद, एक चौका) को अक्षर पटेल से कैच कराया. इस ओवर में दो रन बने. विकेटों के इस पतन के बीच मनदीप सिंह संघर्ष जारी रखे हुए थे हालांकि रन गति गिर रही थी. पारी के नौवें ओवर में (गेंदबाज अक्षर पटेल) तीन और 10वें ओवर (गेंदबाज मोहित शर्मा) में 13 रन बने. इस ओवर में मनदीप ने एक चौका और छक्‍का लगाया. 10 ओवर के बाद स्‍कोर 68/4

11 से 15 ओवर: वॉटसन, मनदीप और अरविंद आउट

10वें ओवर तक संभलती नजर आ रही बेंगलुरू की पारी अगले दो ओवर में शेन वॉटसन और मनदीप सिंह के आउट होने से पटरी से उतर गई. 11वें ओवर में अक्षर पटेल ने पंजाब को पांचवीं कामयाबी दिलाई. उन्‍होंने वॉटसन (3रन, 6 गेंद) को विकेटकीपर साहा से कैच करा दिया. इस ओवर में चार रन बने. 12वें ओवर में आक्रमण पर आए कप्‍तान मैक्‍सवेल ने सेट हो चुके मनदीप (46रन, 40 गेंद, पांच चौके, दो छक्‍के) को बोल्‍ड कर बेंगलुरू को बड़ा झटका दिया. इस ओवर में तीन रन बने. पारी के 13वें ओवर में वरुण एरोन ने गेंदबाजी से निराश किया. ओवर में उन्‍होंने दो वाइड फेंकी. पवन नेगी ने इस ओवर में चौका भी लगाया. इस ओवर में 9 रन बने. 14वें ओवर में (गेंदबाज ग्‍लेन मैक्‍सवेल) बेंगलुरू का सातवां विकेट गिरा. श्रीनाथ अरविंद (चार रन, छह गेंद) को मैक्‍सवेल ने एलबीडब्‍ल्‍यू किया. ओवर में चार रन बने.15वां ओवर वरुण एरोन ने फेंका जिसमें 10 रन बने. 15 ओवर के बाद स्‍कोर 98/7

19 ओवर में बेंगलुरू की पारी हुई समाप्‍त

पारी का 16वां ओवर कप्‍तान मैक्‍सवेल लेकर आए. इसमें नेगी और बद्री की जोड़ी ने 8 रन बनाए.17वें ओवर में मोहित शर्मा ने गेंदबाजी की. 18वें ओवर में पहली दो गेंद पर अक्षर पटेल ने पवन नेगी (21 रन, 23 गेंद, दो चौके) और फिर सैमुअल बद्री (8 रन, 9 गेंद) को आउट कर बेंगलुरू पारी को अंत के करीब पहुंचा दिया. इस ओवर में चार रन बने. पारी का 19वां ओवर मोहित शर्मा ने फेंका जिसकी आखिरी गेंद पर अनिकेत चौधरी (4) आउट हो गए. बेंगलुरू की टीम 19 ओवर में 119 रन बनाकर आउट हो गई.युजवेंद्र चहल चार रन बनाकर नाबाद रहे. पंजाब के लिए संदीप शर्मा और अक्षर पटेल ने तीन-तीन विकेट लिए.

पंजाब की पारी: पहले पांच ओवर में लगे दो झटके
अनिकेत चौधरी ने बेंगलुरू को मैच में वह शुरुआत दिलाई जिसकी टीम को उम्‍मीद थी. पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर उन्‍होंने पंजाब के हाशिम अमला (1रन, तीन गेंद) को विकेटकीपर केदार जाधव से कैच करा दिया. पहले ओवर में दो रन बने.पारी का दूसरा ओवर एस. अरविंद ने फेंका जिसमें गप्टिल और शॉन मार्श  ने एक-एक चौका लगाया. इस ओवर में 9 रन बने. अनिकेत चौधरी की ओर से फेंके गए पारी के तीसरे ओवर में चार रन बने. चौथे ओवर में पंजाब के मार्टिन गप्टिल (9रन, 10 गेंद, एक चौका) एस.अरविंद के शिकार बन गए. उनका कैच पवन नेगी ने लपका. ओवर में चार रन बने. पांचवें ओवर में (गेंदबाज शेन वॉटसन) को शॉन मार्श ने पहली दो गेंदों पर चौके जमाए. इस ओवर में 10 रन बने. पांच ओवर के बाद पंजाब 29/2

6 से 10 ओवर: पंजाब को एक और झटका, रन गति धीमी

पारी के छठवें ओवर में बेंगलुरू के कप्‍तान विराट कोहली सैमुअल बद्री को आक्रमण पर लाए. इस ओवर में छह रन बने जिसमें मनन वोहरा का चौका शामिल रहा. सातवां ओवर पवन नेगी ने फेंका जिसमें शॉन मार्श (20 रन, 17 गेंद, तीन चौके) आउट हो गए. उनका कैच लांग ऑफ पर मनदीप ने लपका. इस ओवर में 4 रन बने. आठवें ओवर (गेंदबाज सैमुअल बद्री) में तीन रन बने. नौवां ओवर पवन नेगी ने फेंका जिसमें मनन वोहरा ने पारी का पहला छक्‍का लगाया. ओवर में 11 रन बने. 10वें ओवर में बेंगलुरू ने अपने ट्रंप कार्ड युजवेंद्र चहल का आक्रमण पर लगाया. इस ओवर में पंजाब की मुश्किलें और बढ़ सकती थीं लेकिन केदार जाधव ने ऋद्धिमान साहा की स्‍टंपिंग मिस कर दी. इस ओवर में केवल दो रन बने. 10 ओवर के बाद स्‍कोर  55/3

11 से 15 ओवर: मनन के बाद मैक्‍सवेल भी विदा

पारी का 11वां ओवर शेन वॉटसन ने किया, इसमें पांच रन बने. 12वें ओवर में युजवेंद्र चहल ने अच्‍छी बल्‍लेबाजी कर रहे मनन वोहरा (25रन, 28 गेंद, एक चौका, एक छक्‍का) को आउट कर लिया. उनका कैच एबी डिविलियर्स ने पकड़ा. ओवर में तीन रन बने. पारी के 13वें ओवर (गेंदबाज पवन नेगी) में सात रन बने. युजवेंद्र चहल की ओर से फेंके गए पारी के 14वें ओवर में मैक्‍सवेल (6रन, 11 गेंद, एक चौका) के आउट होने के बाद तो पंजाब की मुसीबत और बढ़ गई. मैक्‍सी को चहल की गेंद पर बद्री ने लपका. ओवर में 9 रन बने. सैमुअल बद्री की ओर से फेंके गए पारी के 15वें ओवर में पांच रन बने.  15 ओवर के बाद स्‍कोर 84/5

16 से 20 ओवर: अकेले अक्षर पटेल संघर्ष करते दिखे

पारी का 16वां ओवर पंजाब के लिए अच्‍छा रहा. चहल के इस ओवर में अक्षर पटेल ने पहले छक्‍का और फिर चौका लगाया. ओवर में 15 रन बने. पारी के 17वें ओवर (गेंदबाज अनिकेत चौधरी) में पंजाब के 100 रन पूरे हुए. इस ओवर में अक्षर पटेल के चौके सहित 11 रन बने. 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर शेन वॉटसन ने ऋद्धिमान साहा (21 रन, 25 गेंद, एक चौका) को बोल्‍ड कर दिया. इस ओवर में 9 रन बने. 19वां ओवर अनिकेत चौधरी ने फेंका जिसमें मोहित शर्मा (6रन, चार गेंद, एक चौका) केदार जाधव को कैच थमा बैठे. ओवर में कोई रन नहीं बना. पारी का अंतिम ओवर शेन वॉटसन ने फेंका जिसकी पहली गेंद पर अक्षर पटेल ने छक्‍का जबकि तीसरी और चौथी गेंद पर चौका लगाया. ओवर में 19 रन बने. अक्षर पटेल 38 (17 गेंद, तीन चौके, दो छक्‍के ) और वरुण एरोन (0) नाबाद रहे. 20 ओवर में पंजाब 138/7

बेंगलुरू के लिए युजवेंद्र चहल और अनिकेत चौधरी ने दो-दो विकेट लिए. एस अरविंद, शेन वॉटनस और पवन नेगी को एक-एक विकेट हासिल हुआ.आरसीबी ने पिछले मैच में खेले एडम मिल्‍ने और ट्रेविस हेड को बाहर रखा,इन दोनों की जगह क्रिस गेल और सैमुअल बद्री को प्‍लेइंग इलेवन में स्‍थान मिला.

दोनों टीमें इस प्रकार थीं.

किंग्स इलेवन पंजाब : ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), मार्टिन गप्टिल, मनन वोहरा, हाशिम अमला, शॉन मार्श, ऋद्धिमान साहा, अक्षर पटेल, मोहित शर्मा, वरुण एरोन, संदीप शर्मा और टी.नटराजन.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर : विराट कोहली (कप्तान), क्रिस गेल, मनदीप सिंह, एबी डिविलियर्स, केदार जाधव, शेन वॉटसन, पवन नेगी, श्रीनाथ अरविंद, सैमुअल बद्री, अनिकेत चौधरी और युजवेंद्र चहल.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com